
benefits of neem leaves
नई दिल्ली। नीम एक ऐसा पेड़ है जिसके तने, पत्तियां और बीज औषधि का काम करते हैं। गांवों में अभी भी लोग इसकी टहनियों की दातून करते रहे हैं। इसकी पत्तियों का इस्तेमाल दवा बनाने में करते हैं। इसके बीज का भी इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। नीम के तेल को सिर पर लगाने से आपके बालो की हर समस्या दूर हो जाएगी। रूसी भी खत्म हो जाते हैं।
नीम की चटनी
रोजाना बासी मुंह नीम की चार पत्तियां खाने से भी जगह के फायदे मिलते हैं। इसके खाने से खून साफ होता है, पेट में किसी तरह बीमारी की संभावना काफी कम हो जाती है। कील, मुंहासे नहीं निकलते हैं और त्वचा चमकदार होती है।
करें नीम के छाल का इस्तिमाल
इसके अलावा नीम की छाल का इस्तेमाल मलेरिया, पेट और आंतों के अल्सर, त्वचा रोग, दर्द और बुखार को ठीक करने में किया जाता है। नीम में ऐसे रसायन की खान हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करने, पाचन तंत्र में अल्सर को ठीक करने, बैक्टीरिया को मारने और मुंह में प्लाक के निर्माण को रोकने में मदद कर सकते हैं।
नीम का तेल
नीम का तेल आपके बालो की हर समस्या को जड़ से ठीक कर सकता है । यदि आपको बालो में किसी प्रकार का इन्फेक्शन है तो आपको नीम के तेल का ही प्रयोग करना चाहिए।
Updated on:
08 Nov 2021 12:09 pm
Published on:
08 Nov 2021 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
