7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्मियों में झुलस गई है स्किन? तो गुलाब जल करेगा रिपेयर, जानिए इसके अद्भुत फायदे

गर्मियों में गुलाब जल (Rose Water) अमृत समान माना जाता है। स्किन (Skin) से लेकर पेट (Stomch) तक के लिए इसका अर्क रामबाण दवा की तरह काम करता है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 05, 2022

benefits_of_rose_water.jpg

गुबाल जल गुलाब की पत्तियों से बनता है और इसकी तासरी ठंडी होती है। यही कारण है कि गर्मियों के लिए ये बहुत जरूरी चीज है। गर्मियों में अक्सर हमारी स्किन टैन हो जाती है। साथ ही स्किन पर दाने, एलर्जी आदि होने लगते हैं। इन सारी ही समस्याओं पर गुलाब जल बहुत काम आता है।

गुलाब जल में मौजूद तत्व
गुलाब जल एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टिरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग होता है। इसलिए स्किन से लेकर पेट तक के लिए इसे प्रयोग किया जा सकता है।

गुलाब जल इन बीमारियों की है दवा - आंखों की जलन- अगर आंखें धूप से देर तक स्क्रीन पर रहने से थक गई हैं और उनमे जलन हो रही तो आप गुलाब जल में कॉटन डिप कर आंखों पर रख लें। तुंरत आराम मिलेगा।
टैनिंग-धूप से अगर त्वचा जल गई है तो आपके लिए गुलाब जल ही काम आएगा। मुलतानी मिट्‌टी में गुलाब जल को मिक्स कर प्रभावित जगह पर लगा लें। ये त्वचा का झुलसा और जलन दोनों पर काम करेगा।
पेट की गर्मी- पेट में होने वाली जलन में भी गुलाब अर्क काम करेगा। इसके लिए नींबू के साथ गुलाब मिक्स कर पीएं। ये तुरंत आराम देगा।
पिग्मेंटेशन कम करना- गुलाब जल पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। दरअसल, गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग गुण होता है। एलोवेरा के साथ इसे मिलाकर आप स्किन पर लगाएं।

यह भी पढ़ें-स्किन पर दाने-खुजली और मुंहासों को दूर कर देगा ये जादुई तेल, फंगल इंफेक्शन में भी है कारगर

कैसे लगाएं गुलाब जल

गुलाब जल हमेशा रात के समय लगाएं। ऐसा करने से ये स्किन पर अच्छे एब्जॉर्ब होता है। गुलाब जल लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद स्किन पर इसे लगाएं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।