अचानक उग्र या ज्यादा शांत होना बाइपोलर डिसऑर्डर के लक्षण
बाइपोलर डिसऑर्डर एक प्रकार का मानसिक विकार है। यह दिमागी बीमारी जेनेटिक (आनुवांशिक) या हार्मोनल बदलाव से होती है।

बाइपोलर डिसऑर्डर एक प्रकार का मानसिक विकार है। यह दिमागी बीमारी जेनेटिक (आनुवांशिक) या हार्मोनल बदलाव से होती है। इसमें मरीज का मूड या बर्ताव में बदलाव आता है। कई बार मरीज उग्र हो जाता या थोड़ी देरी बाद शांत दिखता है।
इसके दो प्रकार हैं
यह बीमारी मुख्य रूप से दो तरह की होती है। एक मैनिया और दूसरा डिप्रेशन है। इसमें मूड या तो बहुत हाई या फिर लो रहता है। इसमें मरीज बड़ी-बड़ी बातें करता, लगातार काम करता, नींद की जरूरत महसूस नहीं होती और बिना नींद के भी वो चुस्त-दुरुस्त रहता है। इसमें व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खर्च करता है और बिना सोचे फैसला लेता है। स्थिर नहीं रहता है। वहीं दूसरे प्रकार में अवसाद से थकान, बिस्तर पर पड़े रहना, काम में मन न लगना, लोगों से मिलना-जुलना बंद कर देना, कम या ज्यादा नींद लेना आदि लक्षण दिखते हैं।
20-30 की उम्र में आते ज्यादा मरीज
20-30 वर्ष की उम्र में इसके सबसे ज्यादा मरीज आते हैं। हार्मोनल बदलाव के कारण ही इस उम्र में आत्महत्या के लक्षण अधिक दिखते हैं। अगर 40 के बाद इसके लक्षण दिखते हैं तो मस्तिष्क में बदलाव के कारण हो सकते हैं। अगर किसी मरीज में मैनिया डिप्रेशन जैसे लक्षण दो सप्ताह से अधिक है तो तत्काल मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। इसमें जितना जल्दी इलाज शुरू करते हैं। लाभ उतना जल्दी मिलता है।
आइपीएसआर थैरेपी
से ज्यादा आराम होता
यह थाइरॉइड, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा की तरह हमेशा रहने वाली बीमारी है लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इंटरपर्सन सोशल रिदम थैरेपी (आइपीएसआरटी) उपयोगी है। इसमें मरीज की दिनचर्या ऐसी रखते हैं जिसमें न तो तनाव हो व न ही ज्यादा उतार-चढ़ाव। साथ में मरीज को नियमित दवाइयां लेने की सलाह देते हैं। दवाओं से 'मूड स्टेबिलाइजर' या मस्तिष्क की झिल्ली (मेम्ब्रेन) को नियंत्रित किया जाता, इससे डोपमाइन हार्मोन संतुलित रहता है। तनाव और नशे से इसके दौरे बढ़ जाते हैं। इनसे बचें। 7-8 घंटे की अच्छी नींद भी लें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Health News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi