28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलकों पर आ रही सूजन हो सकती है इस बीमारी का संकेत, बचाव से ही होगा उपचार

Blepharitis causes swelling on the eyelids: ऊपरी पलकों में कई बार सूजन आने लगती हैं और ये सूजन आंखों तक भी पहुंच जाती है। असल में ये सूजन एक बीमारी का संकेत है। ये बीमारी होती है, ब्लेफेराइटिस। ब्लेफेराइटिस क्या है और इसके लक्षण के साथ बचाव क्या हैं, चलिए जानें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 20, 2022

swelling_on_the_eyelids.jpg

कई बार लोगों को आखों में दर्द के साथ पानी आना और खुजली की समस्या होती है। इसे आंखें लाल हो जाती हैं। कई बार समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो ये पलकों पर सूजन का कारण भी बन जाती है। अगर आपको लगता है कि ये आंखों की एलर्जी या ड्राई आई सिंड्रोम का लक्षण है, तो ऐसा नहीं है। ये लक्षण किसी एक दूसरी बीमारी का है। ये बीमारी ब्लेफेराइटिस होती हैं।

ब्लेफेराइटिस क्या होता है?

मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी ज़्यादा देखने से यानी ज़्यादा स्क्रीन टाइम के कारण ब्लेफेराइटिस की समस्या देखने को मिलती है। इससे पलकों पर सूजन या इन्फेक्शन हो जाता है और यही ब्लेफेराइटिसहेाता है। आईलिड यानी पलकों में मौजूद छोटी ग्रंथियों में इन्फेक्शन खास कर ऊपर पलक में होता है। ये आंखों के डैंड्रफ की तरह होता है और बालों के डैंड्रफ से भी इसका जुड़ाव होता है। बच्चें में यह समस्या ज्यादा नजर आती है। असल में पलकों की ग्रंथियों में इन्फेक्शन होने के कारण उनसे रिसाव होता है और ये पलक के ऊपर जमा हो जाता है। इससे पपड़ी बन जाती है और सूजन आने लगती है।

ब्लेफेराइटिस का लक्षण जानिए

ऐसे पाएं बीमारी से निजात

इन बातों का रखें खास ख्याल

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)