28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड्डियों में दर्द, थकान और उदासी की वजह हो सकती है इस विटामिन की कमी, ये संकेत दिखते ही हो जाएं सतर्क

हड्डियों में दर्द, थकान और उदासी जैसी समस्याएं आमतौर पर नजरअंदाज कर दी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये समस्याएं विटामिन डी की कमी के कारण भी हो सकती हैं? विटामिन डी एक आवश्यक पोषक तत्व है जो शरीर के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए जरूरी है। इसमें हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखना, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करना और कैंसर के जोखिम को कम करना शामिल है।

2 min read
Google source verification
vitamin-d-deficiency.jpg

on't ignore these 3 symptoms of vitamin D deficiency

Vitamin deficiency: क्या आपकी हड्डियों जोड़ों में दर्द बराबर बना रह रहा है या आप बेहद थका और उदासी सा महसूस कर रहे तो ये आपके शरीर में विटामिन डी की कमी का संकेत है। विटामिन डी अगर शरीर में हद से ज्यादा कम हो जाए तो बहुत सी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।


विटामिन डी की कमी से केवल शारीरिक ही नहीं, मानिसक दुश्वारियां भी पैदा होने लगती हैं हड्डियों के साथ ही ये इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए भीे बेहद जरूरी होती है। तो चलिए जानें कि कैसे पहचाने की शरीर में विटामिन डी की कमी हद से ज्यादा होने लगी है।

बहुत ज्यादा थकान, कमजोरी और हड्डियों में दर्द की समस्या अगर बनी रह रही है तो आपको अपने विटामिन डी की जांच करा लेनी चाहिए। अगर इन समस्याओं के साथ आपको कुछ अन्य दिक्कते भी नजर आती हैं तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

यह भी पढ़े-खजूर के बीज: कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और वजन घटाने के लिए रामबाण

विटामिन डी की कमी के प्रारंभिक और गंभीर लक्षण
1 जोड़-जोड़ में दर्द के साथ हड्डियों और पीठ में दर्द का बढ़ना।
2 डिप्रेशन और उदासी सा महसूस होना
3 अचानक से बहुत ज्यादा बाल का झड़ना।
4 मासपेशियों में दर्द और नसों में खिंचाव महसूस होना।
5 फोड़े-फुंसी या घाव देरी से भरना।
6 रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होते जाना और बहुत जल्दी-जल्दी इंफेक्शन होना।
7 नींद आना, सुस्ती और आलस महसूस होना।
8 सांस का फूलना।

विटामिन डी की कमी के कारण
विटामिन डी की कमी के कई कारण होते हैं। कोरोना संक्रमण के बाद भी लोगों में तेजी से इस विटामिन की कमी हुई थी। धूप से बचकर रहने की आदत भी इसकी वजह हो सकती है। साथ ही खानपान में विटामिन डी युक्त चीजों को न लेना भी एक बड़ा कारण है।

यह भी पढ़े-क्या आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है? यह किडनी खराबी का संकेत हो सकता है

शरीर में कितना विटामिन डी होना चाहिए
प्रति मिलीलीटर ब्लड में 20 नैनोग्राम से 50 नैनोग्राम के बीच विटामिन डी होना चाहिए, लेकिन अगर किसी के ब्लड में प्रति मिलीलीटर 12 नैनोग्राम से कम विटामिन डी है तो इसका मतलब है कि उसे तत्काल सप्लीमेंट की जरूरत है।

विटामिन डी के लिए संतरे का जूस खूब पीएं
संतरे के अलावा संतरे का जूस में भी विटामिन डी खूब मिलता है। करीब 250 मिलीलीटर ऑरेंज जूस पीने से 100 IU विटामिन डी प्राप्त होता है। विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए ये बेस्ट फ्रूट है। इसके अलावा धूप में रहना जरूरी है।

Story Loader