
बायोप्सी से नहीं फैलता कैंसर, इन कारणों से होता दोबारा
सवाल : क्या बायोप्सी से कैंसर फैलने का खतरा रहता है?
जवाब : नहीं। यह केवल लोगों में भ्रम है कि बायोप्सी से कैंसर तेजी से फैलने लगता है। बायोप्सी केवल एक जांच प्रक्रिया है। बायोप्सी में मरीज के शरीर के ऊतकों या कोशिकाओं को सैंपल लेते हैं और फिर माइक्रोस्कोपिक-पैैथोलोजी जांच करते हैं। इससे डरे नहीं।
सवाल : क्या कैंसर दोबारा हो सकता है?
जवाब : कोई भी कैंसर दोबारा हो सकता है। अगर उसका पूर्ण इलाज नहीं हुआ है। विकसित देशों में कैंसर के इलाज से ज्यादा बचाव पर ध्यान दिया जाता है। देरी से इलाज होने पर भी कैंसर दोबारा हो सकता है। इसलिए बीच-बीच में स्क्रीनिंग कराते रहना चाहिए।
सवाल : कैमिकल फैक्ट्री में काम करने से कैंसर होता है?
जवाब : एस्बेटॉस, ऑर्सेनिक और सिलिका के दुष्प्रभाव से कैंसर का खतरा रहता है। कैमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले मास्क व सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें। साथ ही बीच-बीच में जांचें करवाते रहें।
Published on:
13 Feb 2020 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
