
causes of feeling fatigue and dizziness
Health Tips: गर्मियों का मौसम आ गया है ऐसे में शरीर में थकान, कमजोरी और चक्कर आने के जैसी कई गंभीर समस्या बनी रहती है। इसके होने के पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं जैसे कि शरीर में पानी कि कमी हो जाने के कारण, इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाना आदि। यदि इन समस्याओं को व्यक्ति अनदेखा या इग्नोर करता है तो ये सारी चीजें शरीर में दिक्कत बढ़ाने का काम करती हैं। इनके वजह से मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव की समस्या भी बढ़ सकती है।
1.मोशन सिकनेस
मोशन सिकनेस आने का मुख्य कारण हो सकता है कि व्यक्ति कार, हवाई जहाज या नाव जैसे वाहकों में बैठा हो, और उसे चक्कर आने का अहसास होने लग जाता है। मोशन सिकनेस की समस्या अक्सर गर्मियों के मौसम में ज्यादातर रहती है। यदि इसे कम करना चाहते हैं तो बॉडी को रेस्ट देते रहे, पानी का भरपूर सेवन करते रहे।
2.माइग्रेन
माइग्रेन होने पर व्यक्ति के सिर में दर्द बना रहता है, ये दर्द कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसे सहन कर पाना मुश्किल का काम होता है। अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन का अनुमान है कि 20 प्रतिसत से लेकर लगभग
50 प्रतिसत लोग ऐसे हैं जो माइग्रेन होने पर चक्कर आने का अनुभव करते हैं। ऐसे में माइग्रेन आने से पहले तंत्रिका से जुड़े लक्षण, ऐज ये सारी चीजें ऐसी हैं जो माइग्रेन के सिरदर्द के पहले से हो सकते हैं।
3.लो ब्लड प्रेशर
लो ब्लड प्रेशर आजकल बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गई है, ब्लड प्रेशर के कम होने से बॉडी और माइंड में तेजी से बदलाव होने लग जाते हैं, इसके होने के पीछे भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दवाइयों का ज्यादा मात्रा में सेवन करना, स्ट्रेस या टेंशन से भरा जीवन व्यतीत करना आदि।
4.डिहाइड्रेशन
डिहाइड्रेशन की समस्या आमतौर पर तब ज्यादा होती है जब व्यक्ति को तरल पदार्थ नहीं मिल पाता है, इसके होने पर व्यक्ति को बेहोसी, सरदर्द, गले के सूखने के जैसी अन्य समस्याएं बनी रहती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार पानी का सेवन करते रहे और रोजाना व्यायाम भी जरूर करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: काढ़ा बनाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
5.आयरन की कमी
कमजोरी, चककर आना थकान के मुख्य कारण ये भी हो सकते हैं कि शरीर में आयरन की कमी हो, इसलिए इसका शरीर में भरपूर मात्रा में होने कि आवश्य्कता होती है। आयरन की कमी की पूर्ती करना चाहते हैं तो डाइट के ऊपर सही तरीके से ध्यान देने कि जरूरत होती है। वहीं डॉक्टर की मदद से आयरन की कमी की पूर्ती की जाती है।
यह भी पढ़ें: कमर दर्द की समस्या को करना चाहते हैं दूर तो डाइट में ऐसे शामिल करें दालचीनी को, जल्द मिलेगी राहत
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Updated on:
01 May 2022 10:15 am
Published on:
01 May 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
