scriptCelebs like Satish Kaushik, KK, Sidharth Shukla died of heart attack | एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक के अलावा इन सेलेब्स का भी हुआ हार्ट अटैक से देहांत | Patrika News

एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक के अलावा इन सेलेब्स का भी हुआ हार्ट अटैक से देहांत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 05:13:14 pm

Submitted by:

Namita Kalla

Celebs including Satish Kaushik, Shahnawaz Pradhan and others die of heart attack : पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का देहांत बुधवार मार्च 8 को राजधानी दिल्ली में हुआ। वे 66 साल के थे। कहा जा रहा है कि कौशिक दिल्ली में कार यात्रा कर रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनकी अचानक मृत्यु ने ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बल्कि उनके फैंस को भी सदमे में डाल दिया है। पिछले कुछ सालों में कई पॉपुलर और टैलेंटेड सेलेब्रिटीज, एक्टर्स, सिंगर, कॉमेडियन का देहांत हार्ट अटैक से हुआ है।

satishkaushikji111.jpg

Heart attack rampant? Actor Satish Kaushik, other celebs die of heart attack : सतीश कौशिक एक पॉपुलर एक्टर होने के साथ - साथ बहुत ही अच्छे थिएटर आर्टिस्ट, कॉमेडियन, डायरेक्टर, प्रोडूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी थे। थिएटर, फिल्म और टेलीविज़न की दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साथ ही अपनी जिंदादिल पर्सनालिटी और उदार व्यव्हार से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई अच्छे दोस्त और प्रशंसक भी बनाए हैं। गहरे दोस्त अनुपम खेर से लेकर, कंगना रनौत, जैकी श्रॉफ, सुभाष है, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन सहित कई एक्ट्रेस व डायरेक्टर्स ने सतीश की देहात पर शोक प्रकट किया। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.