22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम उम्र में शादी का मतलब बीमारियों को न्योता देना

कम उम्र में विवाह मतलब जल्दी बुढ़ापा। यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यही सच्चाई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ मानते हैं कि कम उम्र में विवाह करना बुढ़ापे को जल्दी बुलाना है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Apr 28, 2017

कम उम्र में विवाह मतलब जल्दी बुढ़ापा। यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यही सच्चाई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ मानते हैं कि कम उम्र में विवाह करना बुढ़ापे को जल्दी बुलाना है। क्योंकि अपरिपक्च महिला की शरीरिक क्षमता बढ़ती उम्र के साथ लगातार कम होती जाती है।

जबकि दूसरी तरफ 28-30 की उम्र में शादी करने वाली महिला 40-45 साल तक युवा बनी रहती हैं। शिक्षा व जागरूकता की कमी को विशेषज्ञ इसके लिए जिम्मेदार मानती हैं।

गायनॉकोलॉजिस्ट डॉ. लक्ष्मी मारू कहती हैं, समय से पहले शादी और फिर 16-17 साल की कम उम्र में मां बनना। यहीं से लड़कियों को शारीरिक समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए महिला एक-दो बच्चों के बाद अपनी बच्चेदानी निकलवा देती हैं, इसके बावजूद उन्हें राहत नहीं मिलती है।

उन्हें यूट्रेस इन्फेक्शन, मीनोपॉज सिस्टम, पेल्विक इन्फैमेट्री डिजीज (पीआईडी) की बीमारी हो जाती हैं। यह महिला के प्रोडक्टिव ऑर्गन पर असर डालता है। उन पर मनोवैज्ञानिक असर भी पड़ता है।

15-20 साल की बच्ची की प्रेग्नेंसी के दौरान समस्या आती है व मौत भी हो सकती है

90 फीसदी अवयस्क लड़कियां प्रगतिशील देशों में गर्भवती हो जाती हैं

50 फीसदी अजन्मे की मौत की संभावना ज्यादा, अगर मां की उम्र कम हो

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल