
conjoined girls
बच्चियों को मिला पहले जन्मदिन के तोहफे में जीवनदान
नार्थ कैलिफ़ोर्निया में पिछले साल पैदा हुई थी जुडी हुई बच्चियों को मिला उनके पहले जन्मदिन पर एक नायब तोहफा। करीब हफ्ते भर पहले हुए इस ऑपरेशन से अलग किया गया दोनों बच्चियों का शरीर।
एरिन और एब्बी डेलाने जुड़वा बच्चियां है जो सिर से जुडी हुई पैदा हुई थी। इस साल जुलाई में ये अपना पहला जन्मदिन मनाएंगी जिससे ठीक पहले 7 जून को उनका एक ऑपरेशन हुआ जिसमें उन दोनों को सर से अलग किया गया। यह क्रेनिओपेगस नाम कि एक विचित्र बीमारी के कारण ऐसे पैदा हुई थी।
फिलएडेलफिआ में स्थित एक बच्चों के अस्पताल में हुऐ इस ऑपरेशन में 23 जगह से बच्चियों का सिर अल्ग किया गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन बहुत ही ज़्यादा सावधानी के साथ किया गया, डॉक्टरों ने हरे और बैंगनी रंग के टेपों का इस्तेमाल कर किया गया। टेपों की मदद से दोनों बच्चीयों के अंगों पर निशान लगाया गया है। यह ऑपरेशन 30 डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व डॉ ग्रिगोरी हैउर और प्लास्टिक सर्जन जेसे टेलर ने किया।
यह ऑपरेशन सफल रहा और अब वो दोनों बच्चियां आईसीयु में हैं जहां उनकी देख भाल की जा रही है।
Published on:
15 Jun 2017 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
