
भारत में कोविड-19 के मामले बढ़े : एक हफ्ते में 164 मामले, केरल-महाराष्ट्र में चिंता (फोटो सोर्स : Freepik)
Covid-19 Update : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के मामले हल्के-हल्के फिर से बढ़ रहे हैं. 19 मई तक पूरे देश में 257 एक्टिव केस हो गए हैं, जो पिछले एक साल में सबसे ज़्यादा हैं। केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और निगरानी बढ़ा दी है, खासकर इसलिए क्योंकि सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे एशिया के दूसरे हिस्सों में भी हाल ही में कोरोना के मामले बढ़े हैं।
सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड मामलों में तेजी आई है, जिसका कारण JN.1 वेरिएंट की नई शाखाएं LF.7 और NB.1.8 को बताया जा रहा है। हालांकि भारत में अभी तक JN.1 की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
JN.1 वेरिएंट ओमिक्रॉन के BA.2.86 वंश का एक नया रूप है, जिसे सबसे पहले अगस्त 2023 में पहचाना गया था। जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन के अनुसार, इसमें लगभग 30 म्यूटेशन (आनुवंशिक बदलाव) हैं, जो इसे प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने में मदद करते हैं।
येल मेडिसिन के अनुसार, इसके स्पाइक प्रोटीन में मौजूद एक विशेष म्यूटेशन इसे अधिक संक्रामक बना सकता है और शरीर की प्रतिरक्षा से बच निकलने में सक्षम बनाता है।
इस वेरिएंट के लक्षण पहले के कोविड वेरिएंट जैसे ही हैं, लेकिन कुछ मामलों में पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं अधिक देखी जा रही हैं। लक्षणों में शामिल हैं:
सूखी खांसी
सिरदर्द
गले में खराश
नाक बहना या बंद होना
स्वाद या गंध का चला जाना
बुखार
थकावट
कुछ मामलों में दस्त जैसी समस्याएं भी
सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि भारत की कोविड-19 स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक, आईसीएमआर, एनसीडीसी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और अन्य केंद्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए।
एक अधिकारी ने बताया, “लगभग सभी मामले हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं है। भारत की जनसंख्या को देखते हुए 257 सक्रिय मामले चिंता की बात नहीं है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करें
लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएं
भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें
साफ-सफाई और हाथ धोने की आदत बनाए रखें
भले ही भारत में कोविड-19 की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन वैश्विक हालात को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। नागरिकों को चाहिए कि वे अफवाहों से दूर रहें, और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
Updated on:
20 May 2025 10:45 am
Published on:
20 May 2025 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
