scriptनाक में टेढ़ापन और बालों में रूसी से भी कानों में संक्रमण | dandruff and nose cane cause ear infection | Patrika News

नाक में टेढ़ापन और बालों में रूसी से भी कानों में संक्रमण

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2020 04:43:14 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

क में टेढ़ापन और बालों में रूसी से भी कानों में संक्रमण हो सकता है

नाक में टेढ़ापन और बालों में रूसी से भी कानों में संक्रमण

नाक में टेढ़ापन और बालों में रूसी से भी कानों में संक्रमण

कानों में संक्रमण की मुख्य वजह फंगल और बैक्टीरिया होते हैं लेकिन कई बार सिर में डैंड्रफ यानी बालों में रूसी और नाक की मसल्स टेढ़ी होने से भी कानों में संक्रमण हो सकता है। जरूरी है कि बालों व सिर की सफाई रखें। डैंड्रफ न होने दें। नाक के अंदरूनी हिस्से की कार्टिलेज टेढ़ी है तो सोते समय कफ गले में जमा होने लगती है। लंबे समय तक कफ जमा होने से कान के अंदरूनी हिस्से में संक्रमण होने लगता है। लंबे समय तक यह समस्या रहने से सुनाई देने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। नाक में टेढ़ापन और बालों में रूसी से भी कानों में संक्रमण हो सकता है,
इलाज: जांच कर बीमारी का पता किया जाता है। जरूरत के अनुसार दवाइयां दी जाती हैं। बालों में रूसी का इलाज किया जाता है। टेढ़ी नाक को ठीक करने के लिए हो सकता है कि छोटी सर्जरी भी की जाए।
डॉ. अमित गोयल, ईएनटी सर्जन, एम्स जोधपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो