10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengue और Malaria को लेकर दिल्ली को एक महीने सर्तक रहने की आवश्यकता

Dengue : दिल्ली के लिए अगला एक महीना बेहद खतरनाक होने वाला है। दिल्ली में अगले महीने मच्छरजनित बीमारियां बढ़ने का खतरा सामने आ रहा है जिसमें डेंगू (Dengue), मलेरिया और चिकुनगुनिया शामिल है। यदि इन बीमारियों से बचना है तो सावधानियों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसलिए आज हम आपको बताएगें की कैसे इन से बचा जाएं। प्रतिवर्ष अगस्त से लेकर अक्टुबर तक

2 min read
Google source verification
Delhi is cautious about dengue and malaria

Delhi is cautious about dengue and malaria

Dengue : दिल्ली के लिए अगला एक महीना बेहद खतरनाक होने वाला है। दिल्ली में अगले महीने मच्छरजनित बीमारियां बढ़ने का खतरा सामने आ रहा है जिसमें डेंगू (Dengue), मलेरिया और चिकुनगुनिया शामिल है। यदि इन बीमारियों से बचना है तो सावधानियों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसलिए आज हम आपको बताएगें की कैसे इन से बचा जाएं।

प्रतिवर्ष अगस्त से लेकर अक्टुबर तक मच्छरजनित बीमारियों का ज्यादा लक्षण देखने को मिलते हैं। इसलिए इन सब को ध्यान में रखते हुए इनके प्रति चेतावनी जारी कि गई है।

डेंगू (Dengue) एक ऐसी बीमारी है जिसमें एक बार चपेट में आ जाएं तो इससे आस पास के लोग भी प्र​भावित हेा सकते हैं इसलिए हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ​यदि हम सावधानी रखते है तो खुद के साथ आस पास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए नगर निगम लोगों से घर और आसपास साफ-सफाई रखने और पानी न जमा होने देने की अपील करता है।

बचने के लिए सावधानियां Precautions to avoid

  • कूलर साफ रखें साथ में हर तीन से चार दिन में पानी को बदल दें
  • टूटे कप-प्लेट, डिब्बों आदि में पानी को भरा हुआ न छोडें
  • गमलों में पानी बदलते रहें
  • विंडो एसी का पानी किसी एक जगह इकट्ठा न होने दें
  • पानी की टंकी को खुला न छोडें
  • शरीर को पुरा ढककर रखें
  • कंटेनर में पानी ढककर रखें, या हर चार दिन में खाली कर दें

इन बीमारियों के क्या है लक्षण What are the symptoms of these diseases

  • प्लेटलेट्स का गिरना
  • ठंड के साथ बुखार आना
  • नाक-मुंह से खून आना
  • लगातार तेज बुखार
  • तेज बदन दर्द

यह भी पढ़े : डेंगू के अलावा इन बीमारियों में भी किया जाता है कीवी का सेवन

मलेरिया का मच्छर malaria mosquito

मलेरिया होने का कारण मादा एनाफिलीज मच्छर माना जाता है जो गंदे पानी में रहता है। मलेरिया का मच्छर रात में ज्यादा काटता है। मलेरिया में बुखार ज्यादा नहीं होता है इसमें ज्यादा कमजोरी देखने को मिलती और एक स्टेज बाद मरीज मे खुन की कमी हो जाती है।

डेंगू मच्छर Dengue Mosquito

डेंगू (Dengue) होने कारण एडीज मच्छर होता है। यह मच्छर मलेरिया के विपरित होता है और यह साफ पानी में पनपता है। डेंगू दो प्रकार का होता जिसमें पहले में मरीज साधारण बुखार के बाद पांच से सात दिन बाद ​ठीक हो जाता है।

दूसरे प्रकार में रक्तस्रावी बुखार होता है इसमें रक्त वाहिकाओं में रक्तस्राव होता है और खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम होने लगती है। तीसरा प्रकार डेंगू शाक सिंड्रोम होता है। कई दिन बुखार रहता है। शरीर में दर्द रहता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़े : मानसून में क्यों बढ़ जाता है Dengue का खतरा, जानिए डेंगू से खुद की सुरक्षा के उपाय