
Different Types Of Diarrhea You Should Know About
डायरिया की समस्या जिसे हो जाती है उस व्यक्ति को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दस्त का यदि सही समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो व्यक्ति के पेट में सूजन की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इसका इलाज समय में करना अतिआवश्यक होता है ताकि पेट में दिक्कत ज्यादा न बढ़ सके, क्योंकि इसके होने पर व्यक्ति के शरीर का तरल पर्दार्थ धीरे-धीरे कम होता जाता है। इसलिए जानते हैं कि डायरिया या दस्त के विभिन्न प्रकारों के बारे में और इनके कारण और इलाज के बारे में।
एक्सयूडेटिव डायरिया
यदि व्यक्ति को एक्सयूडेटिव डायरिया की समस्या हो जाती है तो उसे अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, व्यक्ति को बार-बार दस्त आ सकते हैं इसी के साथ उसको पेट और आंतों में सूजन के साथ-साथ उल्टियां भी हो सकती हैं, इसके होने पर बॉडी में सेल्स से बलगम, खून और प्लाज्मा प्रोटीन बॉडी से निकल जाता है।
इसके कारण क्या-क्या हो सकते हैं-
इस प्रकार के दस्त होने पर व्यक्ति को सूजन के साथ पेट में दर्द और जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है वहीं ये सूजन आंत्र रोग जैसी स्वास्थ्य स्थिथियों से भी जुड़ा हुआ होता है।
जानिए इसके इलाज के बारे मे-
इसके होने पर व्यक्ति को तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि इससे केवल दवाइयों के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है, इस बात का भी ध्यान रखने कि बेहद आवश्य्कता होती है कि इसके होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए हर थोड़ी-थोड़ी देर में आप पानी का सेवन जरूर करते रहें।
आसमाटिक दस्त
इस दस्त की बात करें तो ये आमतौर पर तब होता है जब व्यक्ति जो भोजन करता है वे संपूर्ण तरीके से छोटी आंत में अवशोषित नहीं हो पाता है, इसके होने पर व्यक्ति के पेट में दर्द होने की समस्या बनी रह सकती है, वहीं इसके होने पर व्यक्ति को बार-बार पानी के जैसा मल आता है।
इसके कारण क्या-क्या हो सकते हैं-
-दवाओं के एक-साथ ज्यादा मात्रा में सेवन से
-ज्यादा तेल युक्त चीजों के सेवन के कारण
-फैट युक्त चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन से
जानिए इसके इलाज के बारे में
-यदि आपको भी ये समस्या हो गई है तो कोशिश करें कि चीनी युक्त चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन न करें, क्योंकि यदि चीनी युक्त चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं तो ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है, इसलिए कोशिश करें कि कम से कम मात्रा में ही चीनी युक्त चीजों का सेवन करें।
-कोशिश करें कि इसके होने पर आप दूध का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से बचें, क्योंकि दूध के ज्यादा मात्रा में सेवन आपके दस्त की समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
स्रावी दस्त
ये दस्त आमतौर पर तब होता है जब व्यक्ति के आंत में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है, आमतौर पर ये दस्त तब ज्यादा होता है जब व्यक्ति दो से तीन दिन तक का उपवास रख लेता है और उसके शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है और खाद्य पदार्थों की मात्रा बेहद कम।
जानिए इसके कारणों के बारे में-
-कैफीन से युक्त चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन
-पेट में संक्रमण के फ़ैल जाने से
-तेल से युक्त भोजन के सेवन से
जानिए इसके इलाज के बारे में-
इसके होने पर आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए, वहीं इसके होने पर आपको स्पेशल तौर पर सेहत के ऊपर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है, इसलिए कोशिश करें कि पानी का सेवन भरपूर मात्रा में सेवन करें ताकि शरीर में पानी की कमी के कारण आपको बेहोसी न हो जाए। वहीं ओरल रिहाइड्रेट साल्ट यानी ओआरएस का सेवन भी बीच-बीच में करते रहे।
यह भी पढ़ें: पेट की गैस से तुरंत आराम दिलाएंगे ये आसान से घरेलू नुस्खे
पारडोक्सिकाल दस्त
इसके होने पर व्यक्ति को मल त्यागने में बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं इसके होने पर ज्यादा मात्रा में शरीर से तरल पर्दार्थ बाहर निकल जाता है, जो मलाशय के अंदर होता है।
जानिए इसके कारणों के बारे में-
पारडोक्सिकाल दस्त आमतौर पर फेकल इन्फेक्शन के नाम से भी जाना जाता है, वहीं ये ज्यादातर उन व्यक्तियों को होता है जो व्यक्ति पुराने कब्ज के मरीज होते हैं।
जानिए इसके इलाज के बारे में-
इसके होने पर व्यक्ति को डॉक्टर सलाह लेने कि जरूरत होती है, वहीं इसके होने पर आपको कोशिश करना चाहिए कि व्यक्ति फाइबर युक्त चीजों का भरपूर मात्रा में सेवन करें जैसे कि फाइबर युक्त फलों का भरपूर मात्रा में सेवन, जूस, नारियल पानी, वार्म वाटर आदि चीजों का भरपूर मात्रा में सेवन करें ताकि शरीर में पाने की कमी न हो जाए।
यह भी पढ़ें: कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान तो ये घरेलू उपचार आपकी कर सकते हैं मदद
Published on:
30 Jan 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
