
Do not apply ice on burns, put this thing on the burnt area immediately
Avoid Ice on Burns : किचन में या बिजली के उपकरणों के साथ काम करते हुए कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो बड़े हादसे में बदल सकती हैं। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सबसे पहले प्राथमिक उपचार की जानकारी होना बेहद जरूरी है। उस समय क्या करना है, इसके बारे में पता होना चाहिए। शरीर का कोई हिस्सा जल जाए तो ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है, उसके बारे में जागरूक होना चाहिए।
बर्फ न लगाएं (Do not apply ice) व फफोलों को न फोड़ें। जले हुए स्थान पर कोई दवा, वैसलीन, पेस्ट या क्रीम न लगाएं। ढकने के लिए रूई न लगाएं। कमरे में आग लगने पर दूसरे दरवाजे या खिड़कियां न खोलें।
Published on:
25 Aug 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
