23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में डॉक्टरों ने मरीज की किडनी से निकाली 418 पथरी

हैदराबाद के अस्पताल एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी (AINU) के डॉक्टरों ने एक अनोखे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. उन्होंने एक मरीज की किडनी से 418 पथरी निकाली हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
Doctors remove 418 kidney stones from patients in Hyderabad

Doctors remove 418 kidney stones from patients in Hyderabad

हैदराबाद के अस्पताल Asian Institute of Nephrology and Urology (AINU) के डॉक्टरों ने एक अनोखे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. उन्होंने एक मरीज की किडनी से कमाल के 418 पथरी निकाले हैं.

खास बात ये है कि ये ऑपरेशन एक छोटे से छेद से किया गया, जिससे मरीज को कम तकलीफ हुई और वो जल्दी ठीक हो सकेंगे.

पहले कैसे होता था?

आमतौर पर पथरी निकालने के लिए बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था, जिसमें मरीज को ज्यादा तकलीफ होती थी और ठीक होने में भी वक्त लगता था.

यह भी पढ़ें-Harmful Vitamin for Kidney: इस विटामिन के अधिक सेवन से किडनी हो सकती है खराब, तुरंत बनती है गुर्दे में पथरी

यह कैसे हुआ?

- मरीज की सिर्फ 27% ही किडनी काम कर रही थी.
- डॉक्टरों ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जगह एक नई तकनीक, "पर्क्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी" (पीसीएनएल) का इस्तेमाल किया.
- पीसीएनएल में छोटे छेद करके कैमरा और लेजर की मदद से पथरी को निकाला जाता है.
- इस तरीके से मरीज को कम तकलीफ होती है और जल्दी ठीक होने में भी मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें-किडनी के मरीजों के लिए जहर के समान है ये 11 खाद्य पदार्थ, सेहत को हो सकता है नुकसान

इस ऑपरेशन में क्या हुआ?

- 60 साल के मरीज की किडनी में 418 पथरी थीं.
- उनकी किडनी सिर्फ 27% ही काम कर रही थी.
-डॉक्टरों की टीम ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से 2 घंटे में सारी पथरी निकाल ली.
-इस तरीके से मरीज को कम तकलीफ हुई और वो जल्दी ठीक हो सकेंगे.

ये ऑपरेशन एक बड़ी कामयाबी है और भविष्य में ऐसे मरीजों के लिए उम्मीद जगाता है.