
Doctors remove 418 kidney stones from patients in Hyderabad
हैदराबाद के अस्पताल Asian Institute of Nephrology and Urology (AINU) के डॉक्टरों ने एक अनोखे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. उन्होंने एक मरीज की किडनी से कमाल के 418 पथरी निकाले हैं.
खास बात ये है कि ये ऑपरेशन एक छोटे से छेद से किया गया, जिससे मरीज को कम तकलीफ हुई और वो जल्दी ठीक हो सकेंगे.
पहले कैसे होता था?
आमतौर पर पथरी निकालने के लिए बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था, जिसमें मरीज को ज्यादा तकलीफ होती थी और ठीक होने में भी वक्त लगता था.
यह भी पढ़ें-Harmful Vitamin for Kidney: इस विटामिन के अधिक सेवन से किडनी हो सकती है खराब, तुरंत बनती है गुर्दे में पथरी
यह कैसे हुआ?
- मरीज की सिर्फ 27% ही किडनी काम कर रही थी.
- डॉक्टरों ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जगह एक नई तकनीक, "पर्क्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी" (पीसीएनएल) का इस्तेमाल किया.
- पीसीएनएल में छोटे छेद करके कैमरा और लेजर की मदद से पथरी को निकाला जाता है.
- इस तरीके से मरीज को कम तकलीफ होती है और जल्दी ठीक होने में भी मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें-किडनी के मरीजों के लिए जहर के समान है ये 11 खाद्य पदार्थ, सेहत को हो सकता है नुकसान
इस ऑपरेशन में क्या हुआ?
- 60 साल के मरीज की किडनी में 418 पथरी थीं.
- उनकी किडनी सिर्फ 27% ही काम कर रही थी.
-डॉक्टरों की टीम ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से 2 घंटे में सारी पथरी निकाल ली.
-इस तरीके से मरीज को कम तकलीफ हुई और वो जल्दी ठीक हो सकेंगे.
ये ऑपरेशन एक बड़ी कामयाबी है और भविष्य में ऐसे मरीजों के लिए उम्मीद जगाता है.
Published on:
13 Mar 2024 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
