
बेंगलूरु की डॉ. लावण्या किरन की उपलब्धि किसी को भी अचरज में डाल सकती है। लावण्या ने सिर्फ 17 दिनों में ही 9 रोबॉटिक सर्जरी कर चिकित्सा क्षेत्र में अपने झंडे गाड़ दिए। डॉ. लावण्या, नारायण हेल्थ में काम करती हैं। इससे पहले कोयंबटूर के एक डॉक्टर ने 33 दिनों में 9 रोबॉटिक सर्जरी की थी। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली सर्जन है।
सबसे कम उम्र में कर दिखाया यह कारनामा
38 साल की डॉ. लावण्या ने इंस्टिट्यूट ऑफ रोबॉटिक सर्जरी में ट्रेनिंग ली है। यह नारायण हेल्थ और इन्फोसिस फाउंडेशन और नारायण हेल्थ की संयुक्त पहल से संभव हो पाया है। इसे सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। यह दी विंची सर्जिकल सिस्टम का ऑफिशियल पार्टनर है। सर्जरी में आसानी के चलते रोबोटिक सर्जरी धीरे-धीरे प्रचलन में आ रही है।
5 महीने में 100 सर्जरी
बीते पांच महीने में 10 प्रशिक्षित सर्जनों ने 100 रोबोटिक सर्जरी को मुकाम तक पहुंचाया है। डॉ. लावण्या ने बताया कि सिस्टम हमें सही तरीके से ऑपरेट करने में मदद करता है। इसका 360 डिग्री रिस्ट मूवमेंट तकरीबन 10 गुना ज्यादा ताकतवर है जो हमें हर जगह आसानी से पहुंचने देता है।
बच्चों की सर्जरी में होती है कठिनाई
वरिष्ठ सर्जन का मानना है कि गायनिकोलॉजी, गैस्ट्रो-इन्टेस्टिाइन, यूरोलॉजिकल, ओन्कोलॉजिकल और पेडियाट्रिक से संबंधित आपरेशनों में रोबोटिक्स का इस्तेमाल किया है। बच्चों की रोबॉटिक सर्जरी में बहुत सारी मुश्किलें पेश होती हैं। दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि बच्चे बहुत छोटे होते हैं जबकि रोबॉटिक सिस्टम बहुत बड़ा होता है, इसलिए दिक्कत आती है।
Published on:
27 Jan 2017 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
