9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart Attack Symptoms: अचानक नहीं आता हार्ट अटैक! सीने में दर्द नहीं, शरीर पहले से देने लगता है ये संकेत

Silent Heart Attack Symptoms: दिल का दौरा सिर्फ सीने में तेज दर्द के साथ ही नहीं पड़ता। बल्कि, शरीर में इसके कई लक्षण नजर आते हैं, लेकिन अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 04, 2025

early signs of heart attack, silent heart attack symptoms, heart attack without chest pain, body warning signs before heart attack, unusual symptoms of heart attack,

हार्ट अटैक के संकेत। (Image Source: ChatGPT)

Heart Attack Symptoms: अक्सर हार्ट अटैक आने से पहले सीने में तेज दर्द उठता है। इसके साथ ही व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ भी होने लगती है। लेकिन, क्याआप जानते हैं कि आपका शरीर इसके अलावा भी हार्ट अटैक के कई संकेत देता है। सीने में बेचैनी, शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द, सांस फूलना, ठंडा पसीना आना, तेजी से दिल धड़कना और चक्कर आना जैसे सभी लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति को लगातार थकान, सांस लेने में तकलीफ, अपच और चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम हार्ट अटैक के अनदेखे लक्षणों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

इन आदतों पर रखें निगरानी (Keep An Eye On These Habits)

अगर आपको बिना किसी कारण के थकान, सांस लेने में तकलीफ, अपच, चक्कर आना, ठंडा पसीना आना, जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो सावधानी रखना बेहद जरूरी है। इन्हें नजरअंदाज बिलकुल न करें, ये दिल के बढ़ते खतरे की ओर संकेत करते हैं। इन शुरुआती संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है, ताकी समय रहते कार्रवाई करके जान बचाई जा सके।

सीने में बेचैनी (Chest Discomfort)

अगर आपको सीने में दर्द होता है, जिसका कारण अस्पष्ट हो सकता है, भारीपन या जकड़न भी होती है तो ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। ये दर्द हाथ, गर्दन, जबड़े, पीठ या पेट तक भी फैल सकता है, जिसे रेफरर्ड पेन भी कहा जाता है।

थकान (Tiredness)

साधारण थकावट महसूस होना आम बात है। लेकिन सामान्य से ज्यादा थकान महसूस करना, एक शुरूआती चेतावनी हो सकती है।

सांस लेने में तकलीफ (Difficulty In Breathing)

आपको अक्सर सांस लेने में तकलीफ होती है तो ये भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। यह धीरे-धीरे हो सकती है और कभी-कभी असंबंधित भी लग सकती है।

पेट खराब होना (Upset Stomach)

कई बार आपको पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या बेचैनी और पेट फूलने या अपच जैसी समस्या हो सकती है, भले आपने कुछ भी न खाया हो। ये नसों के ब्लाक होने का लक्षण हो सकता है.

चक्कर आना (Dizziness)

बार-बार हल्का चक्कर आना या मिचली महसूस होना तनाव का संकेत हो सकता है। साथ ही ये हृदय की विफलता के कारण को भी दर्शाता है।