5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती महिलाएं एंजाइटी और डिप्रेशन से राहत पाने के लिए अपना सकती हैं व्यायाम का रास्ता

एंजाइटी एक ऐसी बीमारी है जिसका ना तो कोई इलाज है। ना कोई दवाई। डॉक्टर की सलाह अनुसार आप इसके लिए दवाई तो ले सकते हैं। परंतु इससे आपका पूरा तबीयत ठीक नहीं हो सकता। एंजाइटी को ठीक करने के लिए आपको अपने मानसिक स्थिति को कंट्रोल करने की जरूरी है।

2 min read
Google source verification
pregnancy_yoga_depression_1.jpg

गर्भवती महिलाएं एंजाइटी और डिप्रेशन से राहत पाने के लिए अपना सकती हैं व्यायाम का रास्ता

नई दिल्ली। जैसे जैसे हमारी जिंदगी में बदलाव आते जा रहे है। हम स्ट्रेस एंजाइटी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं । दुनिया जितनी ज्यादा बिजी और भागदौड़ भरी हो रही है लोगों के दिमाग में स्ट्रेस उतना ज्यादा बढ़ रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ योगा बताएंगे जिसको अपना कर आप अपने एंजाइटी का लेवल कम कर सकते हैं। शरीर को फिट रखने के लिए लोग तरह-तरह की एक्सरसाइज और योग करते हैं लेकिन जब तक आप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक इन एक्सरसाइज का कोई फायदा नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके मानसिक इस्तिथी को ठीक करने के योग बताएंगे।

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसमें उन्हें तनाव डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। महिलाओं के शरीर में आने वाले अंतर और हारमोंस में होने वाले परिवर्तन की वजह से भी कई बार उन्हें इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनके रहन-सहन खान-पान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना चाहिए। एक बेहतरीन उपाय जिसको गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने जीवन में अपना सकती है वह है योगा। व्यायाम या योगा एक ऐसी पद्धति है जिसे अपनाकर आप अपने मानसिक चेतना में सुधार कर सकते हैं। और अपनी हेल्थ को भी बेहतर बना सकते हैं। गर्भावस्था के दौरान व्यायाम करना गर्भवती महिला तथा उसके बच्चे दोनों के लिए ही काफी लाभदायक साबित होता है।

यह भी पढ़े-जानें कैसे आप कर सकते हैं बल्ड ग्लूकोज को चेक और नियंत्रित

बालासन

बालासन करने के लिए घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं और हाथों को जितना हो सके, आगे की तरफ खींचे। ये आसन करने में बहुत आसान और फायदेमंद है। इसे 5 मिनट तक करें।

जानें कैसे दिमाग को शांत रख सकते हैं।
आप अपने दिमाग को शांत रखने के लिए रोज सुबह 1 घंटे रोज सुबह ध्यान की मुद्रा में बैठ कर अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें।


मानसिक तनाव और चिंता से छुटकारा पाने में योगासन बहुत प्रभावी हैं। भारत में हजारों सालों से योगासनों का अभ्यास शारीरिक और मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने और अपनी चेतना को जागृत करने के लिए किया जाता रहा है।

यह भी पढ़े-Corona pandemic: कोरोना काल में अगर आपको है अपनी सेहत से प्यार तो घर में जरूर रखें ये मेडिकल गैजेट्स
हलासन
हलासन आपके मस्तिष्क को शांत करता है। ये तनाव को कम करता है।ये सिरदर्द और अनिद्रा को दूर रखता है। ये पाचन सुधारने में मदद करता है।