14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips: जानें कैसे अत्यधिक सिर दर्द लें जाता है आपको अल्जाइमर जैसे बीमारी के करीब

क्या आपको भी हमेशा सिर दर्द जैसी समस्या होती है। यदि हां तो अब आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification
Extreme headache can get closer to diseases like Alzheimer

Health Tips: जानें कैसे अत्यधिक सिर दर्द लें जाता है आपको अल्जाइमर जैसे बीमारी के करीब

क्या आप जानते हैं अत्यधिक सिरदर्द आपके अल्जाइमर का कारण बन सकता है। सिर दर्द तो आजकल आम बात हो गई है। और हर किसी को हर एक-दो हफ्ते में होता रहता है। परंतु क्या यह सिर दर्द एक आम सिर दर्द है या फिर अल्जाइमर जैसी बीमारी के लक्षण। इस बारे में आपको पता होना चाहिए । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आम सिर दर्द और अल्जाइमर के लक्षण वाले सिर दर्द दोनों में क्या अंतर है । साथ ही कैसे सिर दर्द आपको अल्जाइमर जैसी बीमारी के करीब ले जा सकता है।

सिर दर्द के मुख्य कारण
सिरदर्द मुख्य रूप से तनाव, अत्यधिक शारीरिक और मानसिक परिश्रम, अपर्याप्त नींद और भूख, मोशन सिकनेस, अत्यधिक शोरगुल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिक प्रयोग के कारण सिरदर्द हो सकता हैं। कभी-कभी अधिक सोचना, अपर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी सिरदर्द के कारण हो सकता है ।

शुरुआती चरण में लक्षणों को न पहचान पाना एक आम समस्या है। याददाश्त में समस्या हो तो भी इसे बढ़ती उम्र का नतीजा समझा जाता है और व्यक्ति या परिवार वाले डॉक्टर से सामान्य चेकअप के वक्त इसका जिक्र तक नहीं करते। अन्य समस्याओं जैसे कि कन्फ्यूजन, उदासीनता, चरित्र में बदलाव आदि में भी लोग यह नहीं सोचते कि यह किसी बीमारी के कारण है। इन कारणों की वजह से कई डिमेंशिया से ग्रस्त व्यक्तियों का शुरुआती समय में इलाज नहीं होता और परिवार वाले व्यक्ति को डॉक्टर के पास तभी ले जाते हैं जब डिमेंशिया मध्य या अग्रिम अवस्था में होता है। इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं-
व्यक्तित्व में बदलाव।
बोलने में परेशानी होना।
सामाजिक तौर-तरीके भूल जाना।
चलने या संतुलन में परेशानी।
लोगों से कटे-कटे रहना।

कैसे सिर दर्द बन सकता है बड़ी समस्या
यदि आपको हमेशा सिर दर्द की समस्या रहती है तो इसको डॉक्टर से दिखाने की आवश्यकता है। क्योंकि सिरदर्द धीरे-धीरे आपके मानसिक स्थिति को खराब कर देता है । और आप अपने सोचने समझने की क्षमता गवा बैठते हैं। साथ ही सिर दर्द की दवाई बिना किसी डॉक्टर की सलाह के लेने से भी आपकी सेहत पर काफी असर पड़ने लगता है । आपकी याददाश्त शक्तियां कमजोर होने लगती हैं । आपको ज्यादातर सोए रहने की इच्छा होती है । इस प्रकार से धीरे-धीरे सिरदर्द आपके लिए एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है। और अल्जाइमर का रूप ले सकता है।

यह भी पढ़े-Home and natural remedies: ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे घरेलू नुस्खे