5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों से भी कोरोना, बाहर निकलें तो चश्मा लगाएं

कोरोना वायरस आंखों से भी फैल सकता है। जब कोई पास से बोलता, खांसता या छींकता है तो उसके मुंह से स्प्रे की तरह वायरस निकलते हैं और आंखों के रास्ते शरीर के अंदर प्रवेश कर लेते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
आंखों से भी कोरोना, बाहर निकलें तो चश्मा लगाएं

आंखों से भी कोरोना, बाहर निकलें तो चश्मा लगाएं

कोरोना वायरस आंखों से भी फैल सकता है। जब कोई पास से बोलता, खांसता या छींकता है तो उसके मुंह से स्प्रे की तरह वायरस निकलते हैं और आंखों के रास्ते शरीर के अंदर प्रवेश कर लेते हैं। इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कोरोना वायरस के कारण मरीज को आइ फ्लू भी हो सकता है। इससे बचाव के लिए अमरीकन एकडमी ऑफ आप्थमोलॉजी की ओर एक गाइडलाइन जारी कर कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि जो बाहर निकल रहे हैं तो नाक-मुंह के साथ आंखों को ठक कर रखें। बाहर निकलते समय सनग्लास कोई दूसरा चश्मा जरूर लगाएं। ग्लूकोमा या मोतियाबिंद की लंबी चलने वाली दवाइयां का स्टॉक घर में कर लें।
कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएं
गाइडलाइन में कहा गया है कि जो लोग कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते हैं। वे आजकल इसका प्रयोग न करें। जरूरत पडऩे पर चश्मा लगा सकते हैं। लगा रहे हैं सावधानी बरतें।
आंखों को मसलें नहीं
कुछ लोगों की आदत होती है कि सुबह उठते ही आंखों को मसलते हैं। ऐसा बल्कि न करें। आंखों में लालिमा या जलन होने पर भी आंखों को छूते रहते हैं। आप ऐसा न करें। अगर मजबूती में आंखों को छूना पड़े तो पहले 20 सेकंड तक साबुन से हाथों को अच्छे से धोने के बाद ही आंखों को छूए। बाद में भी धोएं।
कब डॉक्टर को दिखाएं
अभी नंबर चेक करवाने के लिए डॉक्टर के पास जाने से बचें। अगर अचानक से एक या दोनों आंखों से दिखना कम हुआ है, आंखों-सिर में तेज दर्द, आंखों में असहनीय जलन के साथ लालिम हो या फिर देखने के दौरान बीच में काला गोला दिखाई दे तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
डॉ. विपुल माथुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जोधपुर