6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Figs Vs Raisins: अंजीर और किशमिश लिवर के लिए ज्यादा फायदेमंद क्या है?

Figs Vs Raisins: अंजीर और किशमिश को हम अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा तो बना लेते हैं, लेकिन इसके फायदे जाने बिना। अगर आप लिवर के मरीज हैं, तो यह जरूर जान लें कि किशमिश और अंजीर में से किसका सेवन लिवर के लिए अधिक फायदेमंद है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

May 08, 2025

Figs vs Raisins for liver health

Figs vs Raisins for liver health

Figs Vs Raisins: अंजीर (Figs) और किशमिश (Raisins) दोनों ही पोषण से भरपूर ड्राई फ्रूट्स हैं और आयुर्वेद में इनका विशेष महत्व है। ये दोनों ही लिवर की सेहत सुधारने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन इनमें से कौन ज्यादा लाभकारी है, यह समझने के लिए इनके पोषक तत्वों और लिवर पर पड़ने वाले प्रभाव को जानना जरूरी है।आइए जानते हैं अंजीर और किशमिश के फायदों के बारे में, साथ ही इनका सेवन करने का सही तरीका भी।

अंजीर के लाभ (Benefits of figs)

अंजीर में फाइबर, विटामिन A, B1, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये तत्व लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं। अंजीर का पानी पीने से लिवर की कार्यक्षमता बढ़ सकती है और शरीर को आयरन की कमी से बचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Side Effects Of Coffee: कॉफी पीने के शौकीन ध्यान दें, इन 5 स्थितियों में कॉफी पीना हो सकता है नुकसानदायक

किशमिश के लाभ (Benefits of raisins)

किशमिश में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, पोटैशियम और कॉपर जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो लिवर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ये तत्व लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।भीगी हुई किशमिश को सुबह खाली पेट लेने से लिवर की सफाई होती है और पाचन सुधरता है।

लिवर के लिए क्या है बेहतर? (Figs And Raisins)

दोनों ही ड्राई फ्रूट्स लिवर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन अंजीर में आयरन की मात्रा अधिक होती है, जो लिवर को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है।वहीं, किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो लिवर को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाते हैं। इसलिए, दोनों का संतुलित सेवन करना लिवर की सेहत के लिए अधिक लाभकारी हो सकता है।

अंजीर और किशमिश का सेवन करने का सही तरीका (Right way to consume figs and raisins)

-रात को एक गिलास पानी में 1–2 अंजीर और 4–5 किशमिश भिगो दें।
-सुबह उठकर उस पानी को हल्का उबालें और फिर छान लें।
-अंजीर और किशमिश को चबाकर खाएं और ऊपर से वह पानी पी लें।
-आप यह मिश्रण रोज सुबह खाली पेट ले सकते हैं, इससे पाचन सुधरता है और लिवर डिटॉक्स होता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।