
Preeclampsia blood test
Preeclampsia blood test : प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) एक गंभीर गर्भावस्था विकार है, जिसमें अचानक उच्च रक्तचाप और यूरिन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है। यह स्थिति गर्भावस्था (Pregnancy) के 20वें सप्ताह के बाद विकसित हो सकती है और अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकती है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, यह विकार 5 से 10 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करता है।
हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि डॉक्टर अब गर्भवती महिलाओं के प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) के जोखिम का पता लगाने के लिए एक सामान्य रक्त परीक्षण का उपयोग कर सकते हैं। इसमें फाइब्रिनोजेन और एल्ब्यूमिन नामक दो रक्त प्रोटीन के अनुपात की गणना की जाती है। फाइब्रिनोजेन एक प्रोटीन है जो रक्त के थक्के बनने और सूजन के लिए जिम्मेदार होता है, जबकि एल्ब्यूमिन शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं का फाइब्रिनोजेन-एल्ब्यूमिन अनुपात (FAR) अधिक होता है, उनमें प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) का जोखिम भी अधिक होता है। FAR का कोई सार्वभौमिक मानक नहीं है, लेकिन अध्ययन से पता चला कि उच्च FAR मान, जो 0.3 या उससे अधिक हो सकता है, प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) के जोखिम को बढ़ा देता है। वहीं, जिन महिलाओं का FAR 0.1 या उससे कम होता है, उनमें यह जोखिम कम होता है।
इस अध्ययन में 2018 से 2024 के बीच जन्म देने वाली 2,629 महिलाओं के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया। इनमें से 584 महिलाओं में हल्के लक्षणों के साथ प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) देखा गया, जबकि 226 महिलाओं में गंभीर लक्षण पाए गए। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं का FAR स्तर अधिक था, उनमें प्रीक्लेम्पसिया विकसित होने की संभावना भी अधिक थी।
अगर गर्भवती महिला 35 वर्ष से अधिक उम्र की है, उसे क्रोनिक उच्च रक्तचाप है या वह मोटापे से ग्रसित है, तो उसका प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) का जोखिम और बढ़ जाता है। ऐसे मामलों में डॉक्टर, महिला के FAR और अन्य नैदानिक संकेतकों का मूल्यांकन कर सकते हैं और रक्तचाप व तरल पदार्थ के स्तर को नियंत्रित करने के लिए विशेष सावधानी बरत सकते हैं।
यह शोध प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia) की पहचान और उसके जोखिम के आकलन में एक नई दिशा प्रदान करता है। रक्त प्रोटीन के अनुपात की जांच कर, डॉक्टर अब गर्भवती महिलाओं को समय रहते आवश्यक उपचार प्रदान कर सकते हैं, जिससे उनकी और उनके बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Updated on:
20 Oct 2024 05:34 pm
Published on:
20 Oct 2024 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
