scriptFour Danger signs of Coronavirus infection when you have to visit a doctor must: WHO | कोरोना के दौर में ये 4 खतरनाक लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से करें संपर्कः WHO | Patrika News

कोरोना के दौर में ये 4 खतरनाक लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से करें संपर्कः WHO

locationनई दिल्लीPublished: Apr 18, 2021 09:08:24 pm

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए चार ऐसे खतरनाक संकेत बताए हैं, जिनके दिखने पर तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी हो जाता है।

Danger signs of Coronavirus infection when you have to visit a doctor must
Danger signs of Coronavirus infection when you have to visit a doctor must
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तहलका मचाया हुआ है। रोजाना सामने आ रहे रिकॉर्डतोड़ मामलों के बीच लोगों में दहशत का माहौल है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की कमी के साथ ही रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कमी के चलते मरीजों और परिजनों की हालत पस्त है। हालांकि तमाम राज्यों से यह भी जानकारी सामने आई है कि ऐसे लोगों ने भी अस्पतालों पर बोझ बढ़ा दिया है, जिन्हें भर्ती होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आपको भी यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, तो कब आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है और कब भर्ती होने की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.