30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों का वजन सही रखने में मदद करता फुल फैट मिल्क

बिना फैट निकाला दूध पिलाने से मोटापे का खतरा घटता है।

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों का वजन सही रखने में मदद करता फुल फैट मिल्क

बच्चों का वजन सही रखने में मदद करता फुल फैट मिल्क

इंटरनेशनल गाइडलाइंस के अनुसार छोटे बच्चों को कम फैट वाला मिल्क पिलाना चाहिए लेकिन हाल ही अमरीकन जर्नल एंड क्लीनिकल न्यूट्रीशियंस में छपे एक अध्ययन में कहा गया है कि जिन बच्चों को ***** मिल्क यानी बिना फैट निकाला दूध पिलाने से मोटापे का खतरा घटता है। सात देशों में करीब 21,000 बच्चों पर हुए अध्ययन में कहा गया है कि लो फैट मिल्क से जरूरी पोषक तत्व फैट के साथ निकल जाते हैं जिससे बच्चों में मोटापा और कुपोषण का खतरा बढ़ जाता है। इस अध्ययन में एक वर्ष के शिशुओं से लेकर 18 साल तक के किशारों को शामिल किया गया था।
एक्सपर्ट कमेंट
ऐ सा हो सकता है बिना फैट निकाले दूध में अधिक मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो बच्चों का मोटापे के साथ कैंसर और डायबिटीज से बचाव करता है। लेकिन यह शोध अभी शुरुआती माना जाना चाहिए। पुख्ता निष्कर्ष के लिए बड़े स्तर पर अध्ययन जरूरी है।

Story Loader