9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Good News for Paralyzed Patients : अब फिर खड़े हो सकेंगे लकवाग्रस्त लोग, जापानी वैज्ञानिकों की Stem Cell Therapy का कमाल

Good news for paralyzed patients : टोक्यो के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। स्टेम सेल के जरिए दो लकवाग्रस्त मरीजों का सफल इलाज किया गया है। इससे उम्मीद जगी है कि भविष्य में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण चलने-फिरने से लाचार मरीज फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Mar 26, 2025

Stem Cell Therapy for Paralysis

Stem Cell Therapy for Paralysis

Stem Cell Therapy for Paralysis: टोक्यो. जापान के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने स्टेम सेल (Stem Cell Therapy) के जरिए मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड) की समस्या झेल रहे दो मरीजों के इलाज में कामयाबी हासिल की है। अपने किस्म के इस पहले इलाज से लकवाग्रस्त लोग फिर खड़े हो सकेंगे।

दो मरीजों पर हुआ सफल प्रयोग (Stem Cell Therapy for Paralysis)

नेचर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो की कीयो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इंड्यूस्ड प्लूरीपोटेंट सेल (आइपीएस) पर प्रयोग कर रहे हैं। इसमें परिपक्व हो चुकी विशेष कोशिकाओं को वापस बाल अवस्था में ले जाया जाता है। उन्हें अलग-अलग तरह की कोशिकाओं में विकसित किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान दो मरीजों के स्पाइनल कॉर्ड में 20 लाख से ज्यादा आइपीएस कोशिकाओं को इंप्लांट किया। इससे उनके स्पाइनल कॉर्ड के फंक्शन में सुधार हुआ। मरीजों में किसी तरह का नकारात्मक असर दर्ज नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें : Tulsi kadha : संक्रमण से बचाव का आसान उपाय, जानें तुलसी के काढ़े के अनगिनत फायदे

कैसे काम करती है स्टेम सेल थेरेपी? (How does stem cell therapy work?)

स्टेम सेल शरीर की खास कोशिकाएं होती हैं, जो खुद को दोबारा उत्पन्न कर सकती हैं और किसी भी तरह की कोशिकाओं में बदल सकती हैं। जापानी वैज्ञानिक इंड्यूस्ड प्लूरीपोटेंट स्टेम (iPS) सेल्स पर शोध कर रहे हैं। इस तकनीक में शरीर की परिपक्व कोशिकाओं को बाल्य अवस्था में लाकर विकसित किया जाता है और जरूरत के हिसाब से बदला जाता है

Stem Cell Therapy : क्यों खास है यह तकनीक?

- स्टेम सेल खुद को पुनः उत्पन्न कर सकते हैं।

- ये क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को दोबारा बनाने में मदद करते हैं।

- अब तक स्टेम सेल थेरेपी से कई अन्य बीमारियों का इलाज किया गया है, लेकिन स्पाइनल कॉर्ड के लिए यह पहला सफल प्रयोग है।

Spinal Muscle Atrophy के इलाज की जगी उम्मीद

कमाल की कोशिकाएं

स्टेम सेल ऐसी कोशिकाएं हैं, जिनमें अपने जैसी कोशिकाएं पैदा करने की क्षमता होती हैं। ये खुद को दूसरे तरह की कोशिकाओं में भी बदल सकती हैं। स्टेम सेल शरीर के सभी अंगों के ऊतकों में मौजूद रहते हैं। इन कोशिकाओं की मदद से पहले भी कई तरह के इलाज विकसित हुए हैं। स्पाइनल कॉर्ड का इलाज पहली बार किया गया है।
साबित होगा वरदान

शोध के मुख्य लेखक हिदेयुकी ओकानो ने बताया कि उनकी टीम अब क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने वाली है। इलाज का यह नया तरीका स्पाइनल कॉर्ड को नुकसान की वजह से लकवे का शिकार हुए लोगों के लिए वरदान साबित होगा।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल