दोस्तों से गप्पे लड़ाने और हंसी-ठिठोली करने में संकोच न करें। कोई टोके तब भी नहीं। अकसर झुंड में खड़े दोस्तों की मंडली को गप्पे लड़ाते, हंसते देखकर दूसरों के पेट में दर्द हो जाता है। पड़ोसी आपके बच्चों को आवारा घोषित कर देने में कसर नहीं छोड़ते। लेकिन अब ऐसा होता है तो भी गप्पे लड़ाने में संकोच ना करें। क्योंकि हाल ही हुए एक रिसर्च के नतीजे ये बताते हैं कि गप्पे सेहत के लिए फायदेमंद हैं।