
Health Benefits Of Black Pepper
नई दिल्ली। Health Benefits Of Black Pepper: काली मिर्च के फायदों से तो हम सभी वाकिफ हैं। ये न केवल खाने का जायका बढ़ाती है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। काली मिर्च अनेकों औषधीय गुण से भरपूर होती है। ये सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर आदि में इसका सेवन लाभदायक साबित होता है। काली मिर्च का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं। जैसे कि चाय में, सब्जी या दाल में मसाले के रूप में,या सूखी काली मिर्च भी खाई जा सकती है। जो गले दर्द जैसी समस्या से निजात दिलाने में काफी हद तक असरदार होती है।
तो चलिए काली मिर्च के और फायदों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं।
सर्दी-खांसी और जुकाम को ठीक करने में फायदेमंद होती है काली मिर्च
माना जाता है कि काली मिर्च को आप सर्दी-खांसी और जुकाम को ठीक करने के लिए मेडिसिन की तरह भी खा सकते हैं। काली मिर्च अनेकों तत्वों से भरपूर होती है जो शरीर को फायदा पहुँचाती है। इसमें एक पेपरिन महत्वपूर्ण कंपाउंड पाया जाता है। जो सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी बीमारियों को ठीक करने में काफी हद तक लाभदायक हो सकता है। इसलिए आप काली मिर्च का सेवन अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
पेट के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है काली मिर्च का सेवन
यदि आप अपने भोजन में रोजाना काली मिर्च का इस्तेमाल करते हैं तो ये काफी तक फायदेमंद साबित हो सकता है। काली मिर्च में पाइपरिन नामक तत्त्व पाया जाता है जो भोजन को पचाने में लाभदायक होता है। इसके साथ ही काली मिर्च में अनेकों तत्त्व पाए जाते हैं जो की काइमोट्रिप्सिन, पैंक्रियाटिक लाइपेज की गतिविधियों को शरीर में बढ़ावा देते हैं। जिससे कि हमारा पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम होता है।
वजन को नियंत्रण में करने के लिए
माना जाता है कि वजन को नियंत्रण करने में काली मिर्च का सेवन लाभदायक होता है। काली मिर्च में एंटीओबेसिटी जैसे अनेक तत्त्व होते हैं। जो भूख को कंट्रोल करने में लाभदायक होते हैं। इसलिए आप काली मिर्च का सेवन मसाले या किसी भी अन्य रूप में जरूर करें। ताकि आपके वजन को ये नियंत्रण में रखने में लाभदायक साबित हो सके।
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए
काली मिर्च का सेवन शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के लिए लाभदायक माना जाता है। इसमें पाइपरिन नामक तत्त्व होता है जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ने से रोकने में फायदेमंद माना जाता है। साथ ही साथ ये कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल में रखने में लाभदायक साबित हो सकता है।
स्किन के लिए
काली मिर्च में एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे तत्त्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं। ये त्वचा को स्वस्थ भी रखते हैं साथ ही साथ कील-मुहासें जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में भी लाभदायक साबित होते हैं। इसका सेवन स्किन में एंटी-एजिंग की तरह भी काम करता है। इसलिए आपको काली मिर्च का सेवन रोजाना करना चाहिए।
इन्फेक्शन से शरीर का बचाव करने के लिए
माना जाता है की काली मिर्च बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में लाभदायक होता है। ये शरीर में बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है। जिससे कि बॉडी में इन्फेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है। काली मिर्च में में एंटीबैक्टीरियल जैसे अनेकों तत्त्व पाए जाते हैं। जो इन्फेक्शन से शरीर को बचा कर रखने में अच्छे होते हैं।
जोड़ों के दर्द के लिए
काली मिर्च का सेवन जोड़ों के दर्द को कम करने में लाभदायक होते हैं। माना जाता है कि काली मिर्च का सेवन शरीर में सूजन कम करने में मददगार साबित होता है। काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीअर्थराइटिस जैसे तत्त्व पाए जाते हैं। जो शरीर में जोड़ों के दर्द को कम करने में लाभदायक होते हैं।
Published on:
17 Sept 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
