27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health benefits of Dalchini: जानें दाल चीनी कैसे है आपके हेल्थ के लिए वरदान

दालचीनी कई प्रकार से आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। ऐसा तो आप सभी ने सुना होगा परंतु आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे दालचीनी आपके हेल्थ को स्ट्रांग बनाता है।

2 min read
Google source verification
Health benefits of Dalchini: जानें दाल चीनी कैसे है आपके हेल्थ के लिए वरदान

Health benefits of Dalchini cinnamon

नई दिल्ली। दालचीनी के गुण से तो आप सभी परिचित होंगे परन्तु आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं। कि कैसे दालचीनी आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।दालचीनी का प्रयोग केवल मसालों के रूप में ही करते हैं, क्योंकि लोगों को दालचीनी के फायदे के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। आयुर्वेद में दालचीनी को एक बहुत ही फायदेमंद औषधि के रूप में बताया गया है। आयुर्वेद के अनुसार, दालचीनी के इस्तेमाल से कई रोगों का इलाज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े-Health tips: ऐसे रखें अपने इंटेस्टाइन का ख्याल

हिचकी को ठीक करें
हिचकी आना बहुत ही साधारण सी बात है, लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें हमेशा हिचकी आने की शिकायत रहती है। ऐसे लोग दालचीनी का उपयोग कर सकते हैं। दालचीनी के 10-20 मिली काढ़ा को पिएं। इससे आराम मिलता है।

उल्टी रोकने में कारगर
दालचीनी का प्रयोग उल्टी रोकने के लिए भी किया जाता है। दालचीनी, और लौंग का काढ़ा बना लें। 10-20 मिली मात्रा में पिलाने से उल्टी पर रोक लगती है।


सिर दर्द के परेशानी

अगर आप सिर दर्द से परेशान रहते हैं, तो दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी के 8-10 पत्तों को पीसकर लेप बना लें। दालचीनी के लेप को मस्तक पर लगाने से ठंड, या गर्मी से होने वाली सिर दर्द से आराम मिलता है। आराम मिलने पर लेप को धोकर साफ कर लें।

खांसी को ठीक करें
खांसी के इलाज के लिए दालचीनी का प्रयोग करना फायदेमंद होता है। खांसी से परेशान रहने वाले लोग आधा चम्मच दालचीनी के चूर्ण को, 2 चम्मच मधु के साथ सुबह-शाम सेवन करें। इससे खांसी से आराम मिलता है।

यह भी पढ़े-पीरियड्स के दर्द को कम करने में असरदार है अजवाइन और मेथी के बीज
पेट से जुड़े सभी समस्या में लाभदायक
पेट से संबंधित कई तरह के रोगों में दालचीनी बहुत ही फायदेमंद होती है। 5 ग्राम दालचीनी चूर्ण में 1 चम्मच मधु मिला लें। इसे दिन में 3 बार सेवन करें। पेट के फूलने की बीमारी ठीक होती है।