
health benefits of honey
नई दिल्ली। शहद का सेवन तो आप करते ही होंगें पर क्या आपको पता है कि ये सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी,सी,कैल्शियम,फॉस्फोरस,पोटेशियम,सोडियम आदि चीजें प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं। जो कई बीमारियों को शरीर से दूर रखने में फायदेमंद होती है। शहद का रोजाना सेवन से कई सारी बीमारियां सेहत से दूर रहती हैं। इसके रोजाना सेवन से बालों के टूटने व कमजोर होने की समस्या, ब्लड प्रेशर का बढ़ना, स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसलिए शहद का रोजाना करना चाहिए।
चलिए जानते हैं शहद से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में।
बॉडी में एनर्जी को बढ़ाने का काम
शहद के फायदे कि बात करें तो ये इसमें नेचुरली शुगर होती है जो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसका सेवन शरीर में एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है। इसमें कैलोरी की मात्रा भी बेहद कम होती है। जो शरीर को कई सारे स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने का काम करती है। इसलिए आप शहद को एनर्जी बूस्टर के रूप में अपनी रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं।
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए
शहद को आप स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। शहद के फायदे की बात करें तो इसमें एंटीबैक्टीरियल जैसे अनेकों तत्त्व पाए जाते हैं जो त्वचा में नमी लेकर आते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप शहद में मलाई और बेसन बराबर कि मात्रा में मिला के भी लगा सकते हैं। इससे स्किन के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगें। और आपकी त्वचा भी ग्लोइंग हो जाएगी।
चोट को ठीक करने में करता है मदद
शहद के सेवन से चोट की समस्या को ठीक करने में काफी हद तक मदद मिलती है। ये स्किन में अनेकों प्रकार के फायदे पहुँचाने में सक्षम होता है। आप शहद का प्रयोग स्किन में कर सकते हैं इससे कोई भी नुकसान नहीं होता है। और ये स्किन को कोई भी नुकसानदायक प्रभाव नहीं पहुंचाता है। चोट या घाव को ठीक करने की सोंच रहे हैं तो ऐसे में शहद का सेवन काफी हद तक लाभदायक हो सकता है।
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है शहद का सेवन
शहद की बात करें तो ये दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। ये दिल को सुचारू रूप से काम करने में सहायता करता है। और दिल से जुड़ी हुई अनेकों समस्याओं से बचा के रखता है। आप रोजाना एक चम्मच शहद का प्रयोग गर्म पानी के साथ कर सकते हैं। ये सेहत को तो फायदा पहुंचाएगा ही साथ ही साथ दिल की सेहत के लिए भी लाभदायक साबित होगा।
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है शहद
शहद के फायदे की बात करें तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो शरीर से काफी हद तक ब्लड प्रेशर को नियंत्रण रखने में मदद करती है। ये स्किन को साफ़ रखने में भी कारगर होती है और इसका रोजाना सेवन ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने में मदद करता है। स्किन को सुन्दर और ग्लोइंग बना के लिए और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करके रखने के लिए आप गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच शहद मिला के पी सकते हैं। इससे सेहत को कई सारे फायदे मिलेंगें और आप फिट भी रहेंगें।
Published on:
01 Nov 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
