
Health Benefits of Roasted Black Chickpeas Kala Chane ke swasthya Laab
नई दिल्ली। चने के बारे में तो सभी जानते होंगे और इसे रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन कभी आपने इस्तेमाल किए जाने वाले इन चनों के रंग पर गौर किया है। सेहत और स्वास्थ्य के नजरिए से काले चने को अधिक लाभकारी माना जाता है, जिसे गारबेंजो बीन्स भी कहते है। वजह यह है कि अन्य चनों के मुकाबले इसमें पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की काले चने आपके हेल्थ के लिए किस प्रकार फायदेमंद हैं।
यह भी पढ़े-यूरिन इंफेक्शन को कम करें ये योगा
1.ब्लड शुगर को करे नियंत्रित
डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे जरूरी है अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना। ऐसे में काले चने खाने के फायदे काफी मददगार हो सकते हैं। इस बात को काले चने से संबंधित एक शोध में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है। शोध में जिक्र मिलता है कि काले चने में स्टार्च के साथ-साथ ऐमिलोज नाम का एक खास तत्व पाया जाता है, जो लिए गए खाद्य से खून में शुगर के मिलने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।
2. वजन कम करने के लिए – वजन कम करने के लिए आप भुने हुए चने का सेवन कर सकते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक नहीं होती है। इसका सेवन कम करने से भी पेट भरा रहता है। इसलिए वजन कम करने के लिए भी आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
3. पाचन में सहायक
काले चने के स्वास्थ्य लाभ जानने के लिए किए गए एक शोध से इस बात का पता चलता है। शोध में जिक्र मिलता है कि चने में फाइबर मौजूद होता है, जो पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का काम कर सकता है।
4. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए – भुने हुए चने में थायामिन,मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये शरीर को उर्जावान रखते हैं। भुने हुए चने का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है।
5.हर्ट को स्वस्थ रखें – भुने हुए चने में फोलेट और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है। ये कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है।
6. दिमाग तेज करने के लिए – भुने हुए चने में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। इससे आपका पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। ये आपके दिमाग को तेज करने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़े- जाने क्या है डिबिटीज़ के लक्षण
Updated on:
27 Nov 2021 09:32 pm
Published on:
27 Nov 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
