18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Benefits of Steam Bath :स्टीम बाथ वेट लॉस, इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर बीपी कम करने के साथ साथ अनेको लाभ

स्टीम बाथ के बारे में हम सभी ने सुना है, लेकिन हम से अधिकतर लोग इसके फायदों के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप स्टीम बाथ लेते हैं तो कई बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं । स्टीम बाथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में तो स्टीम बाथ को काफी अहमियत दी गई है। सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए हम सभी गुनगुने पानी से ही नहाते हैं । लेकिन क्या आपको पता है स्टीम बाथ हमें ठंड से बचाने के साथ-साथ शरीर के थकान और जोड़ों के अकड़न को भी दूर करता हैं।

2 min read
Google source verification
Health Benefits of Steam Bath

Health Benefits of Steam Bath

नई दिल्ली : हम सभी हर रोज नहाते हैं आज के वक्त में नहाने का तरीका भी अपनी हेल्थ की फिटनेस में शामिल हो चुका है। अगर आप स्टीम बाथ लेते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। वैसे आयुर्वेद में तो स्टीम बाथ को हमेशा की से खास महत्व दिया गया है। बताया जाता है कि स्टीम बाथ लेने से ना केवल हमारा शरीर ही फिट रहता है बल्कि यह स्किन को भी खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। जी हां सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए हम सभी गुनगुने पानी से ही नहाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है स्टीम बाथ हमें ठंड से बचाने के साथ-साथ शरीर के थकान और जोड़ों के अकड़न को भी दूर करता हैं। इतना ही नहीं कहा जाता है कि अगर आप स्टीम बाथ ले रहे हैं तो ये डायबिटीज रोगियों के लिए भी अच्छा है । दरअसल स्टीम बाथ से हमारे आसपास का वातावरण भी काफी गर्म हो जाता है। इससे हम सांस भी गर्म ही लेते हैं। इससे से गर्म सांस फेफड़े में जाकर जमे कफ को बाहर निकालने में मदद करती हैं। स्टीम बाथ एक थेरिपी की तरह से भी होता है। तो आइए जानते हैं इसके कुछ खास लाभ।

1. स्किन को बनाएं हेल्दी
स्टीम बाथ हार्ट ते रोगियों के लिए बेहद लाभकारी होता है। कहा जाता है कि ये बाथ परिसंचरण में सुधार लाता है। अगर आप रोज ही स्टीम बाथ ले रहे हैं तो आप अपने हार्ट को हेल्दी रखने के साथ ही त्वचा केको भी बेहतर बना सकते हैं। गर्मी के मौसम में पसीना के कारण से त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं ऐसे में अगर आप स्टीम बाथ लेते हैं तो बॉडी की गंदगी दूर होने के साथ-साथ त्वचा की छिद्र खुले जाते हैं।

2. रक्तचाप को करें कम
एक स्टडी के अनुसार स्टीम बाथ करने वाले लोगों के शरीर से ऐसे हार्मोन निकलते हैं जो उनकी हृदय गति को कम करने में मदद करता हैं। अगर रोज आप ये बाथ लेते हैं तो आपका ब्लड सरकुलेशन हमेशा ठीक रह सकता है और आप कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहते हैं। सर्दी के मौसम में तो खासकर स्टीम बाथ करने से मांसपेशियों और जोड़ों में होने वाले अकड़न से राहत मिलता हैं।

3। वेट लॉस में करता है मदद
इतना ही नहीं अगर आप सही तरीके से स्टीम बाथ लेते हैं तो इससे कैलोरी बर्न होने में भी मदद मिलती है। इससे आपका वेट लॉस भी होता है। जब हमारा शरीर गर्म पानी के संपर्क में आता है तो वह ल्यूकोसाइट्स को उत्तेजित करता है जो कोशिकाएं संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। ऐमें स्टीम बाथ से आपकी इम्यूनिटी और भी बेहतर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : जोड़ों के दर्द के लिए प्राकृतिक जड़ी बूटियों

स्टीम बाथ से मन तरोताजा होता है। साथ ही यह शरीर से थकान और अनिद्रा की समस्याओं को भी दूर करता हैं। इतना ही नहीं अगर आप स्टीम बाथ लेते हैं तो आप चैन के साथ से सकते हैं।