8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिवाली पर चॉकलेट-ड्राईफ्रूट से बोर हो गए हैं तो ये गिफ्ट करें

मिठाई की जगह ले चुके चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स या अरोमा कैंडल्स से अगर आप बोर हो गए हैं तो इस बार अपने दोस्तों और मेहमानों को दिवाली में कुछ खास गिफ्ट करें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Oct 17, 2016

मिठाई की जगह ले चुके चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स या अरोमा कैंडल्स से अगर आप बोर हो गए हैं तो इस बार अपने दोस्तों और मेहमानों को दिवाली में कुछ खास गिफ्ट करें। स्पा वाउचर घर की सफाई, शॉपिंग और तरह तरह के पकवान बनाते समय लोगों को आराम करने की फुर्सत नहीं मिलती।

इसलिए अगर आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को स्पा के वाउचर्स देंगे तो उनके लिए इससे बढिय़ा गिफ्ट नहीं हो सकता। ऑर्गेनिक टी, कॉफी हैंपर दिवाली पर अपने दोस्तों और मेहमानों को हर्बल टी या कॉफी हैंपर गिफ्ट करना सबसे समझदारी का काम होगा।

फेस्टिव मौके पर कई कंपनियां खूबसूरत हैंपर तैयार करती हैं। फिर आप खुद भी अलग अलग तरह के चाय, कॉफी के फ्लेवर्स चुनकर और उन्हें खूबसूरती से पैक कर हैंपर तैयार कर सकते हैं। फेयरी लाइट्स रोशनी के इस त्योहार में डिजाइनर लाइटें गिफ्ट करना भी बढिय़ा ऑप्शन है।

खास बात यह कि इनका इस्तेमाल क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी हो सकता है। इसके अलावा लोग अपने बेडरूम के एक कोने में भी इन लाइट्स को सजाते हैं और नाइट बल्ब की तरह इनका इस्तेमाल करते हैं। कॉफी टेबल बुक कई लोग पढऩे के शौकीन होते हैं।

उनके लिए किताब सबसे बढिय़ा गिफ्ट आइटम हैं। इसलिए बहाने से अपने ऐसे बुक लविंग दोस्त से जानने की कोशिश करें कि वह कौन सी किताब खरीदने की सोच रहे हैं, फिर वहीं किताब उन्हें गिफ्ट कर दें। अगर आपको उनसे पूछने का मौका न मिले तो अपनी फेवरेट किताब उन्हें भी गिफ्ट करें।

ये भी पढ़ें

image