scriptरात में बल्ब के चारों तरफ सतरंगी गोले दिख रहे हैं तो आपको यह बीमारी | here we are discussing some eyes disease | Patrika News

रात में बल्ब के चारों तरफ सतरंगी गोले दिख रहे हैं तो आपको यह बीमारी

locationजयपुरPublished: Aug 15, 2020 12:32:39 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

सवाल-बारिश के दिनों में आंखों की परेशानी बढ़ जाती है। खासकर आइ फ्लू आदि। इससे बचाव कैसे करें? अनेकपाठक

रात में बल्ब के चारों तरफ सतरंगी गोले दिख रहे हैं तो आपको यह बीमारी

रात में बल्ब के चारों तरफ सतरंगी गोले दिख रहे हैं तो आपको यह बीमारी

जवाब- इस मौसम में आइ फ्लू की आशंका सबसे अधिक रहती है। इसमें आंखें लाल हो जाती हैं, चुभन और तरल पदार्थ निकलता है। डॉक्टरी सलाह से कुछ ड्रॉप्स डालने को दी जाती हैं। उबालकर ठंडा किए पानी से दिन में तीन-चार बार आंखों को धोएं। सामान्यत: ये तकलीफ 3-4 दिन में ठीक हो जाती है। इससे बचाव के लिए हाइजीन का विशेष ध्यान रखें। किसी दूसरे का तौलिया, साबुन, चश्मा, मास्क या कपड़ा इस्तेमाल न करें। गंदे पानी से भी बचाव करें।
सवाल-कुछ दिन से आंखों के साइड (बाहरी कोनों) से नहीं दिखता और रात में बल्ब के चारों ओर सतरंगी गोले नजर आते हैं। एक पाठक
जवाब- नेत्र चिकित्सक से आंखों का प्रेशर चेक करवाएं। हो सकता है कि काला मोतियाबिंद यानी ग्लूकोमा की समस्या हो। इसमें डॉक्टरी सलाह से एंटीग्लूकोमा आइ ड्रॉप डालने की जरूरत होती है। अगर परेशानी ज्यादा नहीं है तो कुछ दवाइयों और इंजेक्शन से लाभ मिल जाएगा। गंभीर स्थिति में सर्जरी की जरूरत पड़ती है। इसलिए तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। बचाव के लिए हर तीन माह में दोनों आंखों की जांच करवाते रहें। स्टेरॉइड वाले ड्रॉप्स न डालें।
एक्सपर्ट- डॉ. सुरेश पाण्डेय और डॉ. विपुल माथुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ

ट्रेंडिंग वीडियो