5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High BP : समय पर दवा न लेने से बढ़ सकता ब्लड प्रेशर, जानिए Blood Pressure बढ़ने के कारण

High BP : अगर रात के समय अचानक ब्लड प्रेशर इमोशनल स्ट्रेस की वजह से बढ़ गया है और कोई लक्षण है तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। सिर्फ बीपी बढ़ा हुआ है लेकिन कोई लक्षण नहीं है तो घबराने की बात नहीं है, उसे मॉनिटर करें।

2 min read
Google source verification
Late Medication Can Cause High Blood Pressure, Know the Dangers

Late Medication Can Cause High Blood Pressure, Know the Dangers

High BP : अगर बीपी हाइ हो गया है तो इसका मतलब दिन में भी हाइ रहा होगा। सिर्फ बीपी (Blood Pressure) ही बढ़ा हुआ है चेस्ट पेन इत्यादि नहीं है तो मेडिटेशन या प्राणायाम कर सकते हैं। इससे थोड़ी देर में राहत मिल जाएगी। अगर दर्द या सांस की समस्या हो रही है तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है।

यह होता जोखिम Risk of High BP

सीने में दर्द या लकवा जैसे लक्षण: Symptoms such as chest pain or paralysis:

व्यक्ति को पहले से हार्ट संबंधी समस्या या ब्लॉकेज हैं तो ऐसी स्थिति में ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ सीने में दर्द व लकवे के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। व्यक्ति यदि सांस लेने में तकलीफ महसूस करे या उसे बेचैनी जैसी कोई समस्या होने लगे तो देर न करें उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना बेहतर होता है।

ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण Causes of increased blood pressure

  1. दवा टाइम पर नहीं लेना : अगर कोई व्यक्ति टाइम पर BP की दवा नहीं ले रहा है, कभी ले रहा है, कभी नहीं ले रहा है, या पूरी तरह ले ही नहीं रहा है तो यह बीपी बढ़ने का कारण हो सकता है।
  2. दवा की डोज पर्याप्त नहीं लेना : यदि कोई दवा की डोज पूरी नहीं ले रहा है या अपने मन से ही कम कर रहा है तो इस वजह से भी बीपी बढ़ सकता है।