
Efavirenz for Chikungunya
Efavirenz for Chikungunya : IT रुड़की के शोधकर्ताओं ने एक महत्वपूर्ण खोज की है, जिससे चिकनगुनिया (Chikungunya) जैसी मच्छर जनित बीमारी के इलाज में नई उम्मीद जगी है। शोध में पाया गया कि HIV के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा 'इफाविरेन्ज़' (Efavirenz) चिकनगुनिया वायरस की प्रतिकृति को कम करने में प्रभावी हो सकती है। यह अध्ययन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से किया गया।
शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला और चूहों पर किए गए परीक्षणों में पाया कि इफाविरेन्ज़ चिकनगुनिया वायरस की संख्या को कम करने में सक्षम है।
यह दवा वायरस के प्रजनन चक्र को प्रभावित करती है, जिससे उसका प्रसार कम होता है।
सिंडबिस वायरस (Sindbis Virus) पर भी इसका प्रभाव देखा गया, जिससे इसके व्यापक एंटीवायरल गुणों का संकेत मिलता है।
शोध के पहले लेखक डॉ. संकते नहल के अनुसार, इफाविरेन्ज़ चिकनगुनिया (Efavirenz for Chikungunya) वायरस की प्रारंभिक प्रतिकृति प्रक्रिया को बाधित करता है। उन्होंने कहा, "चूंकि यह दवा पहले से HIV के इलाज में इस्तेमाल हो रही है, इसलिए इसके चिकनगुनिया के लिए इस्तेमाल की संभावना को जल्दी परखा जा सकता है।"
शोध के प्रमुख लेखक प्रो. शैली तोमर ने बताया, "फिलहाल चिकनगुनिया (Chikungunya) के लिए कोई विशेष एंटीवायरल उपचार उपलब्ध नहीं है। यह अध्ययन एक नई दिशा दिखाता है, लेकिन रोगियों पर प्रभाव जांचने के लिए क्लिनिकल ट्रायल जरूरी हैं।"
IIT रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने कहा कि यह शोध सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जब तक चिकनगुनिया का कोई निश्चित इलाज नहीं मिलता, तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है।
हालांकि इफाविरेन्ज़ की चिकनगुनिया के इलाज में प्रभावशीलता को लेकर शुरुआती नतीजे सकारात्मक हैं, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से उपचार के रूप में अपनाने से पहले और विस्तृत शोध और क्लिनिकल ट्रायल की आवश्यकता होगी। यह खोज चिकनगुनिया और अन्य मच्छर जनित रोगों के इलाज में एक नई उम्मीद जगाती है।
Updated on:
17 Mar 2025 11:46 am
Published on:
17 Mar 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
