9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home Blood Sugar Test : अगर घर पर ही करते हैं शुगर टेस्ट: इन बातों का रखें ख्याल, मिलेगा सही परिणाम

Home Blood Sugar Test : अगर परिवार के किसी सदस्य को डायबिटीज है, तो ग्लूकोमीटर घर पर रखना ही चाहिए। इस डिवाइस से ब्लड ग्लूकोज लेवल को ट्रैक करना आसान है।

less than 1 minute read
Google source verification
Don't make mistakes in blood sugar test, keep these things in mind

Don't make mistakes in blood sugar test, keep these things in mind

Home Blood Sugar Test : अगर रीडिंग सामान्य सीमा के भीतर नहीं है, तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। अनियंत्रित मधुमेह (Diabetes) जटिलताओं का कारण बन सकता है। डायबिटीज मरीज निरंतर ब्लड शुगर (Blood Sugar) के लेवल पर नजर रख सकते हैं और इसके लिए बार- बार डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

ऐसे करें शुगर की जांच How to check Blood sugar

टेस्ट कब करें: ग्लूकोमीटर (Glucometer) से सुबह खाली पेट, खाना खाने से 2 घंटे पहले और खाना खाने के 2 घंटे बाद (Blood Sugar) टेस्ट कर सकते हैं। इसमें एक स्ट्रिप का इस्तेमाल सिर्फ एक बार किया जा सकता है।

हाथों को धो लें। इन्हें अच्छे से सुखाएं। फिर ग्लूकोमीटर (Glucometer) को साफ कर लैंसेट डिवाइस तैयार करें। लैसेंट छोटी, नुकीली वस्तु होती है, जिनका इस्तेमाल त्वचा को छेदने के लिए किया जाता है। इससे उंगलियों, हथेलियों में छेद कर खून का सेपल लिया जाता है।

कितनी होती है कीमत : ग्लूकोमीटर (Glucometer) की कीमत आमतौर पर 200 से 3000 रुपए के बीच होती है। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है।