5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kadha Side Effects: काढ़ा बनाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

Kadha Side Effects: शरीर और इम्युनिटी को अक्सर स्वस्थ बना के रखने के लिए हम काढ़ा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन काढ़ा बनाते समय यदि इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है , तो फायदे की जगह कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।  

2 min read
Google source verification
Kadha Side Effects: काढ़ा बनाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

Kadha Side Effects

Kadha Side Effects: अक्सर सर्दी-जुकाम, बुखार से बचने के लिए हम काढ़ा का सेवन करते हैं, इसे कई तरीकों के नेचुरल चीजों से मिलाकर बनाया जाता है, जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है। लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखने कि जरूरत होती है कि ये जितना ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है, उतना ज्यादा नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए सावधानी बरतने कि बेहद खास आवश्य्कता होती है। यदि इसमें कोई भी सामग्री जरूरत से ज्यादा हो जाती है तो सेहत को कई सारे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।

-कई लोग काढ़ा बनाते समय जरूरत से ज्यादा हल्दी, काली मिर्च, लौंग को डाल देते हैं, लेकिन इस बात को ध्यान में रखना है कि आधा चम्मच से ज्यादा कुछ भी ज्यादा मात्रा में नहीं होना चाहिए क्योंकि वहीं ये फायदे कि जगह सेहत को कई सारे नुकसान पंहुचा सकते हैं इससे बॉडी में डिहाइड्रेशन कि समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

-बॉडी को स्वस्थ बना के रखने के लिए और इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए अक्सर लोग काढ़े का सेवन करते हैं, लेकिन हर चीज़ को नेचुरल समझ कर इसमें बिना जाने-समझें न मिलाएं। नहीं तो इनके फायदे कि जगह बॉडी को कई सारे नुकसान भी भुगतने पड़ सकते हैं।

-काढ़े में कई मसाले ऐसे होते हैं जो तासीर में गर्म होते हैं, इसलिए एक-साथ ज्यादा मात्रा में काढ़े का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं यदि गर्मी का मौसम है तो इस बात को ध्यान में रखे कि एक गिलास से ज्यादा इसका अधिक मात्रा में सेवन बिल्कुल न करें।

- इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि कितनी मात्रा में इसका सेवन कर रहे हैं वहीं कौन से मसालों का उपयोग इन्हें बनाने में कर रहे हैं, क्योंकि ज्यादा मात्रा में काढ़ा पीने से लिवर में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है, वहीं ये लिवर फेलियर का कारण भी बन सकता है।

-यदि कब्ज, पेट दर्द, पेट में गैस या पेट से जुड़ी अन्य समस्या रहती है तो काढ़े के ज्यादा मात्रा में सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें मसालों कि मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है जो कि कब्ज, अपच के जैसे कई दिक्कतों को बढ़ सकती हैं, वहीं यदि आप इसके सेवन को पसंद इसकी मात्रा के ऊपर भी खासतौर पर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: स्ट्रेस या एंग्जायटी की समस्या से रहते हैं परेशान, तो ये आयुर्वेदिक उपाय आ सकते हैं काम

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।