scriptCorona Vaccine खाली पेट वैक्सीन लगवाने से सिर दर्द व कमजोरी भी हो सकती | if you are going for vaccination, be careful for these | Patrika News

Corona Vaccine खाली पेट वैक्सीन लगवाने से सिर दर्द व कमजोरी भी हो सकती

locationजयपुरPublished: May 23, 2021 10:19:05 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

अगर वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। इससे न केवल उसके साइड इफेक्ट से बच सकेंगे बल्कि वैक्सीन का प्रभाव भी तेजी से होगा।

Corona Vaccine खाली पेट वैक्सीन लगवाने से सिर दर्द व कमजोरी भी हो सकती

Corona Vaccine खाली पेट वैक्सीन लगवाने से सिर दर्द व कमजोरी भी हो सकती

-खाली पेट वैक्सीन लगवाने के बाद एसिडिटी, सिर दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है। इसलिए -वैक्सीन लगवाने से पहले नाश्ता या भोजन कर लें। खूब पानी पीते रहें।
-वैक्सीन लगने के 30 मिनट तक सेंटर पर ही रुकें। कोई दिक्कत हो तो मेडिकल स्टाफ को जरूर बताएं।
-वैक्सीन लगने के 72 घंटों तक कोई नशा या कैफीन वाली चीजें लेने से बचें।
-वैक्सीन लगवाने से पहले अदरक, हल्दी, लहसुन के साथ मौसमी फल डाइट में ज्यादा लें।
-वैक्सीन के बाद पोटैशियन डाइट अधिक लें। यह शरीर में सेरोटोनिन का स्तर बढ़ाता है। साइड इफेक्ट कम होता है। ब्राउन राइस, नारियल पानी, तरबूज और आलू आदि खाएं।
-कुछ दिनों तक जंक और फास्ट फूड खाने से भी बचें।
सलाह : खाली पेट काढ़ा पीने से अपच
क भी भी खाली पेट काढ़ा पीने से बचें। काढ़े की तासीर गर्म होती है। इससे अपच आदि की समस्या हो सकती है। सुबह नाश्ते के थोड़ी देर बाद और शाम को 4-5 बजे के आसपास पीना फायदेमंद होता है। गर्मी के मौसम में गिलोय आदि का सेवन कर सकते हैं,लेकिन काली मिर्च और अदरक का उपयोग कम करें। इनकी तासीर गर्म होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो