
Contact Lenses
कई लोग अपनी आंखों पर चश्मे की जगह Contact Lenses का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो कुछ सावधानियां रखनी बहुत जरूरी है। यह काफी रिस्की होता है। कई बार लेंस डैमेज होने की भी संभावना रहती है। ऐसे में आपकी आंखें सुरक्षित रहे। इसलिए कुुुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
लेंस का उपयोग करते समय हाथ जरूर धोएं-
कांटेक्ट लेंस लगाते या निकालते समय आपको हाथ जरूर धोना चाहिए। कई बार आप जल्दबाजी के कारण हाथ नहीं धोते हैं। ऐसे में इंफेक्शन का भय रहता है। जब भी आप लेंस का उपयोग करें, हाथ साबुन से जरूर धोएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि हाथ धोने के बाद साबुन अच्छी तरह हाथों से निकल जाए।
पाउडर और आईशैडो का नहीं करें उपयोग-
एक बार अगर आपने कांटेक्ट लेंस लगा लिया है।तो इसके बाद आप पाउडर और आईशैडो का उपयोग नहीं करें तो बहुत अच्छा है। क्योंकि कई बार पाउडर आंखों के अंदर जाने से आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो जाती है। ऐसे में आपको पाउडर औरआईशैडो दोनों के उपयोग से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें - शरीर के लिए जरूरी है न्यूट्रिशन से भरपूर यह फूड्स।
आंखों को नहीं मसले-
कांटेक्ट लेंस लगाने के बाद अगर आप आंखों पर और कुछ लगाते हैं। तो इससे कई बार खुजली चलने की संभावना बढ़ जाती है। खुजली करने से आपकी आंखों में लगा लेंस खराब होने और आंखों में इंफेक्शन का भय हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि एक बार कांटेक्ट लेंस लग जाए तो उसके बाद आंखों में कुछ नहीं लगाएं।
काजल और आईलाइनर लगाते समय रखें सावधानी-
आंखों में लेंस लगाने के बाद आप काजल, आईलाइनर, मस्करा आदि बहुत सावधानी से लगाएं या नहीं लगाये। यह आपकी आंखों के अंदर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि यह आंखों के अंदर जाने से खुजली चलेगी और ऐसे में आपको काफी दिक्कत हो सकती है।
लेंस की सफाई जरूर करें-
प्रदूषण, धूल, मिट्टी आदि का प्रभाव सीधे कांटेक्ट लेंस पर ही पड़ता है। इसलिए आपको समय-समय पर उसकी सफाई करना चाहिए। इसके लिए आप कांटेक्ट लेंस क्लीनिंग लिक्विड का उपयोग करें। आप कांटेक्ट लेंस को सही ढंग से रखें। क्योंकि कई बार उसमें स्क्रैच आने से फिर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वैसे आप चाहे तो कभी चश्मा कभी कांटेक्ट लेंस दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आपको लगे कि यहां चश्मा पहन कर जाना अच्छा नहीं लगता है। वहां कांटेक्ट लेंस इस्तेमाल कर सकते हैं और जहां आपको लगे कि चश्मा पहनने से काम चल जाएगा। तो वहां चश्मा पहने। आप अधिकतर चश्में का उपयोग करेंगे तो आपकी आंखों के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। लेकिन कांटेक्ट लेंस लगाते हैं। तो प्रमुख सावधानियां जरूर रखें ।
Published on:
17 Jun 2021 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
