23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid Pandemic : 28 दिनों में 908 नए कोविड केस, दो की मौत, क्या भारत में दुबारा उभर रही है महामारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी की गई ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून से 21 जुलाई के बीच, भारत में कोविड-19 (COVID-19) के 908 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यह जानकारी आईएएनएस ने दी है।

2 min read
Google source verification
Is COVID Threat Rising Again? 908 Cases in 28 Days in India

Is COVID Threat Rising Again? 908 Cases in 28 Days in India

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी की गई ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून से 21 जुलाई के बीच, भारत में कोविड-19 (COVID-19) के 908 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यह जानकारी आईएएनएस ने दी है।

वैश्विक परिप्रेक्ष्य

डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट की मुख्य बातें: Highlights of the WHO report:

  • 24 जून से 21 जुलाई के बीच 85 देशों में हर सप्ताह औसतन 17,358 नमूनों का परीक्षण किया गया।
  • पिछले 28 दिनों की तुलना में दुनिया भर में नए मामलों में 30% और मौतों में 26% की वृद्धि दर्ज की गई।
  • 96 देशों में 1,86,000 से अधिक नए मामले सामने आए और 35 देशों में 2,800 से अधिक मौतें हुईं।

कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति Current Status of Covid Pandemic

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि (COVID-19) महामारी की शुरुआत से लेकर 21 जुलाई तक दुनिया भर में 77.5 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और 70 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। कोविड (COVID-19) के कारण सबसे अधिक अस्पताल में भर्ती और आईसीयू में भर्ती होने की सूचनाएं अमेरिका और यूरोपीय देशों से आई हैं।

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र

प्रमुख आंकड़े:

  • थाईलैंड: 6,704 नए मामले और 35 मौतें
  • भारत: 908 नए मामले और 2 मौतें
  • बांग्लादेश: 372 नए मामले और 1 मौत

जेएन.1 वेरिएंट का प्रभाव Impact of the JN.1 variant

रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 जेएन.1 वेरिएंट के मामले 135 देशों में पाए गए हैं। इसके साथ ही सार्स कोव-2 के वेरिएंट केपी.3.1.1 और एलबी.1, जो जेएन.1 के वंशज हैं, के मामले वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे हैं।

भारत में कोविड के मामलों में वृद्धि Rise in Covid cases in India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, भारत के कई राज्यों में कोविड (COVID-19) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मेघालय, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में पांच प्रतिशत से ज्यादा की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है।

केपी म्यूटेंट स्ट्रेन का असर Effect of KP mutant strain

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अनुसार, अत्यधिक संक्रामक केपी.1 और केपी.2 स्ट्रेन, जो जेएन.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट से विकसित हुए हैं, भारत में कोविड मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने जानकारी दी है कि 5 अगस्त तक कोविड (COVID-19) के केपी म्यूटेंट स्ट्रेन के 824 मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 417 मामले थे, उसके बाद पश्चिम बंगाल में 157 और उत्तराखंड में 64 मामले थे।

अस्पताल में भर्ती और बीमारी की गंभीरता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस महीने की शुरुआत में संसद को सूचित किया कि अभी तक अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी की गंभीरता में कोई वृद्धि नहीं हुई है। यह सूचना सकारात्मक संकेत है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड-19 (COVID-19) का खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है। भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में मामले बढ़ रहे हैं, और नए वेरिएंट की उपस्थिति चिंता का विषय बनी हुई है। सावधानी बरतने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है ताकि महामारी को नियंत्रित रखा जा सके।