scriptKeeping the heart fixed pulse purification pranayama | हृदय को दुरुस्त रखता नाड़ी शोधन प्राणायाम | Patrika News

हृदय को दुरुस्त रखता नाड़ी शोधन प्राणायाम

Published: Sep 29, 2017 11:01:42 pm

आयुर्वेद के कई योग संबंधी ग्रंथों में 72 हजार नाडिय़ों को शुद्ध करने के लिए नाड़ी शोधन प्राणायाम का वर्णन है।

keeping-the-heart-fixed-pulse-purification-pranayama

माना जाता है कि यदि व्यक्ति का हृदय स्वस्थ है तो वह हर तरह से स्वस्थ है। लेकिन सांस लेने में तकलीफ, भारीपन महसूस होना या थोड़ा-सा काम करते ही थक जाना हृदय पर पडऩे वाले दबाव की ओर इशारा करता है। ऐसे में नाड़ीशोधन प्राणायाम हृदय को दुरुस्त रखता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.