18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Low Blood Pressure: जानिए क्या हैं बीपी लो होने के कारण,लक्षण और बचाव

Low Blood Pressure: यदि आपका भी ब्लड प्रेशर ज्यादातर लो हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको संभल जाना चाहिए। क्योंकि बीपी का बार-बार ज्यादा या कम होना खतरे का संकेत है। इससे ऑर्गन फेल भी हो सकता है और दिल का दौरा पड़ने जैसी गंभीर परिस्थित भी हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Low Blood Pressure

Low Blood Pressure

Low Blood Pressure: नई दिल्ली। लो ब्लड प्रेशर या मेडिकल भाषा में इसे हायपोटेंशन भी कहा जाता है। लो बीपी वाले मरीज अधिकतर अपने आप को इग्नोर कर देते हैं। क्योंकि वे इसे इतना खतरनाक नहीं मानते हैं। जबकि ये बिल्कुल गलत है। यदि आपका बीपी 90 और 60 से काम रहता है तो आप लो बीपी के श्रेणी में आते हो। इसके पीछे ढेरों कारण हो सकते हैं। जैसे कि पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना,पानी की कमी, अत्यधिक दवाइयों का बुरा असर, किसी भी प्रकार का स्ट्रेस, खाना सही तरीके से न खाना या ये जेनेटिक भी हो सकता है।

लो ब्लड प्रेशर(Low Blood Pressure) आपको दिल की होने वाली बीमारियों का भी संकेत देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि खून का बहाव यानी फ्लो सीधे-सीधे तौर पर दिल की पम्पिंग की क्रिया पर निर्भर करता है। दिल की दिक्कतें शरीर में बहुत सारी समस्याएं खड़ी करा सकती हैं। क्योंकि अंगों तक यदि पर्याप्त खून नहीं पहुंचेगा। तो वे अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है।

यह भी पढ़ें: हाई और लो ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो जाइए ये खास बातें

लो बीपी के लक्षण क्या हैं

अब जानते हैं इसके बचाव

यह भी पढ़ें:लो बीपी है बहुत खतरनाक इस तरह करें कंट्रोल

यह भी पढ़ें: लो बीपी है,तो अपनाएं कुछ घरेलू उपाय मिलेगा आराम