script

मोटापे से बढ़ता है सोलह प्रकार के कैंसर का खतरा

locationजयपुरPublished: Feb 13, 2020 04:21:04 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

सवाल : क्या मोटापे से कैंसर होने की आशंका रहती है?

मोटापे से बढ़ता है सोलह प्रकार के कैंसर का खतरा

मोटापे से बढ़ता है सोलह प्रकार के कैंसर का खतरा

जवाब : मोटापा कैंसर का प्रमुख रिस्क फैक्टर है। एक अध्ययन में पाया गया है कि मोटापे से 16 तरह के कैंसर का खतरा बढ़ता है। इसमें आंतें, लिवर और पैंक्रियाज भी शामिल हैं। फैट की वजह से शरीर में कैंसर सेल्स तेजी से पनपते हैं। नॉर्वे में हुए एक शोध में पाया गया है कि कैंसर के 15 फीसदी रोगियों का वजन मानक से अधिक था।
सवाल : क्या ज्यादा मीठा और आर्टिफिशियल स्वीटनर खाने से कैंसर होता है?
जवाब : ऐसा नहीं है, लेकिन इससे रिस्क बढ़ जाता है। कैंसर सेल्स ही नहीं, शरीर के अन्य सेल्स भी ऊर्जा के लिए ग्लूकोज पर निर्भर होते हैं। इनमें कैलोरी अधिक होती है।
सवाल : क्या बायोप्सी से कैंसर फैलने का खतरा रहता है?
जवाब : नहीं। यह केवल लोगों में भ्रम है कि बायोप्सी से कैंसर तेजी से फैलने लगता है। बायोप्सी केवल एक जांच प्रक्रिया है। बायोप्सी में मरीज के शरीर के ऊतकों या कोशिकाओं को सैंपल लेते हैं और फिर माइक्रोस्कोपिक-पैैथोलोजी जांच करते हैं। इससे डरे नहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो