
हृदय रोग
पीपल की 15 नरम पत्तियों को एक गिलास पानी में तब तक उबालें जब तक वह एक तिहाई शेष रह जाए। अब उसे ठंडा करके छान लें। इसको हर 3 घंटे के बाद लें। ऐसा करने से हृदय संबंधी रोगों का खतरा घटता है।
पेट दर्द
यदि आप पेट दर्द से परेशान हैं तो डरें नहीं, पीपल की पत्तियों को बारीक होने तक पीस लें। इसमें गुड़ मिला कर दिन में तीन से चार बार लें।
Heart Health : आप ऐसे स्वस्थ रख सकते हैं अपना हार्ट
सर्दी व बुखार
पीपल की नर्म पत्तियों को दूध के साथ उबाल लें। इसके बाद इसमें शक्कर मिलाएं। इसको दिन में दो बार प्रयोग करें। इसको बुखार व सर्दी में लेने से फायदा मिलता है।
पहले पीपल की नर्म पत्तियों का जूस बना लें। इसमें थोड़ी मिश्री मिला लें। इसके बाद इसे दिन में दो बार पीएं। पीलिया में यह राहत देगा।
फटी एडिय़ां
पीपल की पत्तियों का पेस्ट बना लें। इसे फटी एडिय़ों पर दिन में दो से तीन बार लगाएं। इससे दर्द कम होगा और घाव भरेगा।
यदि दस्त के साथ खून आता है तो धनिया के बीज, शक्कर व पीपल के नर्म पत्तों को बारीक पीस लें। इसे दिन में दो बार प्रयोग करें। इससे एक सप्ताह में आराम मिल सकता है।
एक्सपर्ट : डॉ. सुमित नथानी, आयुर्वेद एक्सपर्ट, एनआइए जयपुर
Published on:
05 Nov 2019 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
