23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल : OPD-IPD शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव होल्ड कर लॉन्ड्री में धोबी की नियुक्तियों की जगह धुलाई मशीन खरीदी पर मुहर

जिला अस्पताल में गुरुवार दोपहर रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। सिविल सर्जन कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता में 28 मुख्य एजेंडों पर चर्चा की गई। इस दौरान समिति ने अस्पताल में चादर एवं अन्य कपड़ों की धुलाई के लिए 2 लांड्री मशीन रोगी कल्याण समिति से खरीदे जाने के लिए सहमति दी है। रोगी कल्याण समिति ने मशीनीकृत लांड्री में चार धोबी और छह महिला सुरक्षा कर्मचारियों की आउटसोर्स से नियुक्ति किए जाने के एजेंडे को अमान्य कर दिया। समिति ने ओपीडी और आईपीडी की पर्ची का शुल्क बढ़ाए जाने वाले प्रस्ताव को होल्ड कर दिया है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 28, 2025

Patient Welfare Committee

मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई

मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। समिति के सदस्यों ने 28 एजेंडों पर वन टू व की चर्चा। इस दौरान अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी शुल्क बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को होल्ड कर दिया गया। कलेक्टर ने महिला चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्रसव बढ़ाएं और रैफर कम करें

आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति को किया अमान्य

जिला अस्पताल में गुरुवार दोपहर रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। सिविल सर्जन कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता में 28 मुख्य एजेंडों पर चर्चा की गई। इस दौरान समिति ने अस्पताल में चादर एवं अन्य कपड़ों की धुलाई के लिए 2 लांड्री मशीन रोगी कल्याण समिति से खरीदे जाने के लिए सहमति दी है। रोगी कल्याण समिति ने मशीनीकृत लांड्री में चार धोबी और छह महिला सुरक्षा कर्मचारियों की आउटसोर्स से नियुक्ति किए जाने के एजेंडे को अमान्य कर दिया। समिति ने ओपीडी और आईपीडी की पर्ची का शुल्क बढ़ाए जाने वाले प्रस्ताव को होल्ड कर दिया है। इस दौरान अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, गर्मी के समय कूलर, पंखा समेत अन्य सुविधाओं को लेकर सहमति दी है।

निश्चेतना विशेषज्ञों को ऑन कॉल बुलाने पर की गई चर्चा

बैठक में निश्चेतना विशेषज्ञों को मरीजों के ऑपरेशन के लिए ऑन कॉल बुलाने पर समिति से प्रति केस 2500 रुपए ( स्पाइनल के लिए ) , और जीए के लिए 3,000 रुपए देने पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने महिला चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्रसव बढ़ाएं और रैफर कम करें। ईई पीडब्ल्यूडी से कहा पानी की व्यवस्था का प्राक्कलन तैयार कर रोगी कल्याण समिति से कार्य कराने को कहा। सीपेज लाइन सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग हो, 6 माह में उनकी सर्विसिंग करें।

समिति ने इन कार्यों पर लगाई मुहर

समिति ने नाक, कान गला रोग विभाग में मरीजों की जांच के लिए ओएई और बेरा के लिए उपकरण खरीदने की सहमति दी। ताकि मरीजों को नवीन तकनीकी यंत्रों के द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिल सके।मरीजों व परिजनों को पीने पानी के लिए वाटर कूलर, आरओ सिस्टम। वार्डों में बंद कूलर व पंखे रिपेयरिंग। बैचों पर कवर लगवाने, ऑक्सीजन सिलेंडर लाने ले जाने के लिए 2 ट्रॉली खरीदने की सहमति दी।

ओपीडी पर्ची, समिति ने सांची पाइंट बनाने पर नहीं दी सहमति

समिति ने अस्पताल परिसर में सांची पाइंट बनाने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी। इसी तरह कई अन्य एजेंडे पर चर्चा के बाद निरस्त कर दिया है। ओपीडी में दस से बढ़ाकर बीस रुपए और आइपीडी में 120 की जगह 150 रुपए शुल्क का प्रस्ताव रखा गया। जिसको समिति ने होल्ड कर दिया। इसी तरह लांड्री में चार धोबी की नियुक्ति की जगह मशीन खरीदी का निर्णय लिया है।

इन एजेंडो पर भी चर्चा

नान आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए इम्प्लांट रोगी समिति से कराने।

बाल सक्ति केंद्र के छत रिपेयर, नया भवन।

एसएनसीयू में फायर एग्जीट गेट बनाने ।

मेडिको लीगल केस के दस्तावेज की छायाप्रति कराने।

दंत रोग चेयर शिफ्टिंग ।

अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड की ई-निविदा ।

आक्सीजन प्लांट की बिजली केबल क्रय करने।

एमआरडी विभाग में ऑपरेटर नियुक्ति ।

गेट पास सिस्टम लागू करने पर चर्चा।

सांची पाइंट बनाने जगह देने।

आक्सीजन सिलेंडर रखने टीनशेड निर्माण।