13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें प्रेग्‍नेंसी के दौरान त्‍वचा में खुजली का कारण

प्रेग्‍नेंट महिला के शरीर में होने वाले कुछ बदलाव में से एक है, शरीर में खुजली होना। यह एक आम समस्‍या है, मगर इसके कारण कई हो सकते हैं। आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
reason of itching during pregnancy

जानें प्रेग्‍नेंसी के दौरान त्‍वचा में खुजली का कारण

नई दिल्ली। त्वचा में खिंचाव या हॉर्मोनों में बदलाव को दोष दिया जा सकता है। आप यह पाएंगी कि खुजली आपके पेट और स्तनों पर ज्यादा होती है। आज हम आपको इस विषय पर संपूर्ण जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े-2022 में इन 5 फूड को जरूर करे शामिल

कारण
त्वचा की अन्य आम समस्याएं, जिनमें छाजन (एग्जिमा) भी शामिल है। गर्भावस्था के दौरान एग्जिमा होना थोड़ा अप्रत्याशित सा हो सकता है। संभव है प्रेग्नेंसी के दौरान आपको पहली बार एग्जिमा हो, या फिर यदि आपको पहले से ही एग्जिमा है, तो गर्भावस्था में यह और बिगड़ भी सकता है या ठीक भी हो सकता है।

स्केबीज़ जो कि छोटे-छोटे घुन (माइट) के काटने से त्वचा में होने वाली असहजता है। इसमें बहुत ज्यादा खुजली होती है।

्रेगनेंसी के दौरान आपको अपना खास ख्याल रखना चाहिए इसलिए अपने साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए

फंगल संक्रमण थ्रश के होने पर भी योनि और इसके आसपास के क्षेत्र में खुजलाहट हो सकती है।

उपाय
खुजलाहट से राहत के लिए अक्सर कैलामाइन लोशन लगाया जाता है। इसके प्रभाव को लेकर बहुत ज्यादा प्रमाण नहीं हैं। बहरहाल, गर्भावस्था में इसका इस्तेमाल सुरक्षित है और इससे आपको आराम भी मिल सकता है।

अस्थाई मगर तुरंत उपचार के लिए आप खुजलाहट वाली जगहों पर कुछ ठंडी चीजें रख सकती हैं। गीला और ठंडा तौलिया काम आ सकता है या फिर ठंडे खीरे की फांके भी मददगार हो सकती हैं।


विटामिन सी, विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और जिंक से भरपूर आहार लें। ये विटामिन आपकी त्वचा के लिए अच्छे हैं और इसे नरम व कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं।