
Selfie Saves Life US Woman Spots Brain Tumor in Photo
न्यूयॉर्क शहर की यात्रा के दौरान ली गई एक सेल्फी ने अमेरिका की एक महिला के लिए बड़ी भूमिका निभाई। 33 वर्षीय मेगन ट्राउटवाइन न्यूयॉर्क शहर में अपनी कजिन से मिलने गई थीं। घूमने के दौरान रॉकफेलर सेंटर में उन्होंने एक सेल्फी (Selfie) ली। बाद में फोटो देखने पर उन्हें अपनी एक पलक का झुका हुआ दिखाई दिया। उन्हें यह अजीब लगा।
घर वापस आने पर उन्होंने न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) से इस बारे में बात की। डॉक्टर के पास जाने का फैसला उनके लिए सही साबित हुआ। एमआरआई (MRI) जांच के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें मस्तिष्क में मेनिनजियोमा नाम का ट्यूमर (Tumor called meningioma) है।
ऑपरेशन और रेडिएशन थेरेपी के बाद उन्हें ठीक होना शुरू हुआ। इलाज के दौरान उन्हें दिमागी परेशानियों और याददाश्त कमजोर (Poor memory) होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें-Symptoms of brain tumor : यह संकेत बताते हैं कि आप ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं
ट्राउटवाइन की कहानी ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) की ओर ध्यान दिलाती है। ये ट्यूमर (Tumor)कई बार गंभीर हो सकते हैं। जांच और इलाज जरूरी है। डॉक्टरों को उनके एक और ब्रेन ट्यूमर का भी पता चला।
नियमित जांच के साथ ट्राउटवाइन अब भी सतर्क हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें दूसरों की तुलना में कैंसर का ज्यादा खतरा है।
Updated on:
19 Mar 2024 12:30 pm
Published on:
19 Mar 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
