जयपुरPublished: Jul 30, 2021 11:10:47 am
Deovrat Singh
ICMR Sero Survey: आईसीएमआर द्वारा किए गए चौथे दौर के सीरो सर्वे में अलग-अलग राज्यों की आबादी में एंटीबॉडी की मौजूदगी का ब्यौरा दिया गया है।
ICMR Sero Survey: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। सरकार द्वारा तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए, एहतियात के तौर पर हरसंभव तैयारियां की जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जरुरी सलाह दी है कि वे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के परामर्श से सभी जिलों में सीरो सर्वेक्षण जरूर करें। जिससे स्थानीय स्तर पर 'सीरोप्रीवैलेंस' का आंकड़ा तैयार किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों / प्रधान सचिवों / सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र भी लिखा गया है।