
kidney health
किडनी की बात करें तो ये बॉडी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसका स्वस्थ रहना अतिआवश्यक होता है। किडनी के फंक्शन कि यदि हम बात करें तो इसका मुख्य काम शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना होता है। इसलिए किडनी की सेहत को स्वस्थ बना के रखने के लिए एक अच्छी लाइफस्टाइल और डाइट को फॉलो करने कि जरूरत होती है। आज हम आपको इन लक्षणों के बारे में बताएंगें जो किडनी में समस्या आने पर दिखाई पड़ सकते हैं। इसलिए यदि आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो काफी ज्यादा सतर्कता बरतने कि जरूरत होती है।
टखने और पैर में सूजन का बने रहना
यदि व्यक्ति के पैरों में सूजन और टखने में सूजन की समस्या बनी रहती है तो इसके पीछे का कारण ये भी हो सकता है कि व्यक्ति के किडनी में कोई न कोई समस्या हो, क्योंकि किडनी में समस्या होने के कारण भी व्यक्ति के पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए यदि सूजन के समस्या से आप ग्रसित हैं तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
त्वचा में खुजली होना और चेहरे में सूजन का बने रहना
यदि आपके त्वचा में खुजली या चेहरे में सूजन की समस्या बनी रहती है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, किडनी में बीमारी की वजह से अक्सर सूजन की समस्या बनी रहती है, वहीं ये शरीर में बहुत ही जल्दी दिखाई पड़ती है, वहीं पलकों के नीचे में सूजन भी बनी रहती है। किडनी की खराबी का ये एक महत्वपूर्ण लक्षण है जिसपर ध्यान देना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।
ब्लड प्रेशर का हाई होना
यदि आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो ये भी एक गंभीर लक्षणों में से एक है, किडनी में जब समस्या आना शुरू आना शुरू होती है तो व्यक्ति का ब्लड प्रेशर भी बढ़ना शुरू हो जाता है, किडनी की खराबी की वजह से व्यक्ति के ब्लड प्रेशर का हाई होना एक आम बात है। यदि बीपी की समस्या कम उम्र में ही हो जाती है तो आपको किडनी की सेहत के ऊपर भी अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है।
भूख की कमी का होना
यदि आपको भी भूख की कमी हो जाती है तो इसका एक लक्षण ये भी हो सकता है कि आपके किडनी में कोई न कोई समस्या हो, क्योंकि ज्यादा मात्रा में एसिड के बनने से आपको भूख नहीं लगती है और वहीं आपके पेट में दर्द होना भी शुरू हो जाता है,इसलिए यदि आपके किडनी में समस्या रहती है तो आपको भूख लग्न बंद हो जाती है या कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें: सर्वाइकल कैंसर: घातक, फिर भी रोके जाने योग्य रोग, जानिए कैसे
भूख की कमी होना और मितली होना
भूख की कमी होना या न लगना, खाना खाने के तुरंत बाद ही मितली हो जाना, मुँह का स्वाद असामन्य होना ये सारे ऐसे लक्षण हैं जो बताते हैं कि आपके किडनी में प्रॉब्लम है, इसलिए यदि आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको इन्हें बिल्कुल भी अनदेखा या इग्नोर नहीं करना चाहिए।
Updated on:
28 Jan 2022 02:58 pm
Published on:
28 Jan 2022 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
